Saturday, January 18, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeमनोरंजनGenelia D'Souza ने अनूठे अंदाज में अपने जिम ट्रेनर को कहा हैप्पी...

Genelia D’Souza ने अनूठे अंदाज में अपने जिम ट्रेनर को कहा हैप्पी बर्थडे

Mumbai: अभिनेत्री Genelia D’Souza सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। रविवार को उन्होंने अपने ट्रेनर डैन माइल्स को थ्रोबैक वीडियो शेयर करते हुए खास अंदाज में बधाई दी। दरअसल, जेनेलिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में जिम वर्कआउट और वजन घटाने के सफर को दर्शाते हुए एक थ्रोबैक वीडियो पोस्ट की जिसमे साफ देखा जा सकता है कि, पहले हफ्ते में उनका वजन 59.4 किलोग्राम था, जो दूसरे हफ्ते में घटकर 58.2 और तीसरे हफ्ते में 57.2 किलोग्राम रह गया।

वीडियो शेयर कर दी बधाई 

वीडियो के कैप्शन में Genelia D’Souza ने लिखा, “जन्मदिन की शुभकामनाएं डैन माइल्स। फिटनेस को मेरे लिए इतना महत्वपूर्ण बनाने वाले व्यक्ति होने के लिए आपका धन्यवाद। आशा है कि आपका दिन बेहद खास होगा।” बता दें, जेनेलिया और उनके एक्टर पति रितेश देशमुख सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। दोनों रोजाना दिन का अपडेट और हंसी मजाक से भरे रील्स फैंस के साथ शेयर करते रहते है।

बता दें, हाल ही में अभिनेत्री ने अपनी एक फोटो शेयर की थी। जिसमें उन्होंने गाल पर अपना हाथ रखा हुआ था और तीन ‘आर’ वाला मेंहदी टैटू फ्लॉन्ट किया था। टैटू के साथ हार्टबीट लाइन भी थी। जिसका सीधा कनेक्शन पति रितेश देशमुख और दो बेटों रियान और राहिल से है।

ये भी पढ़ें: फ्लाइट में अपना ही शो देख रहे कपिल शर्मा, इन-फ्लाइट वीडियो किया शेयर

गौरतलब है कि, जेनेलिया और रितेश देशमुख ने कई सालों की डेटिंग के बाद 3 फरवरी 2012 को शादी के बंधन में बंधे थे। उन्होंने मराठी परंपराओं के अनुसार हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी। इसके बाद अगले दिन चर्च में ईसाई रीति-रिवाज से शादी की थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें