Featured खाना-खजाना

इस तरह बनाएं लहसुन-लाल मिर्च की चटनी, स्वाद में लगेगा स्पाइस का तड़का

Here's how to make garlic-red chilli chutney
garlic-red-chilli-chutney-recipe नई दिल्लीः चटनी आमतौर पर सबको पसंद होती है। हरी धनिया की चटनी तो आप सबने जरूर खाई होगी, लेकिन हम आज आपके लिए लाए हैं लहसुन व लाल मिर्च (Lahsun Ki Chutney) की चटनी। इस स्पाइसी चटनी को आप दाल, चावल या रोटी, सब्जी के साथ खा सकते हैं। इतना ही नहीं, आप इसे केवल रोटी में लगाकर रोल करके खा सकते हैं। आप इस चटनी को डिब्बे में बंद कर कुछ दिन तक रख सकते हैं।

लहसुन की चटनी (Lahsun Ki Chutney) बनाने के लिए जरूरी सामग्री -

कश्मीरी लाल मिर्च - 10-12 लहसुन - 20-25 देशी घी - 4 टेबल स्पून जीरा - 1 टी स्पून नींबू का रस - 2 टी स्पून ये भी पढ़ें..3 तरह से बनाएं टमाटर की चटपटी चटनी, मिनटों में हो जाएगी तैयार

लहसुन की चटनी (Lahsun Ki Chutney) बनाने की विधि -

  • सबसे पहले लाल सूखे मिर्चों को आधे घंटे के लिए पानी में भिगो दें। आधे घंटे बाद इन मिर्चों में से बीज निकालकर लहसुन के साथ पीस लें।
  • अब एक पैन में घी गर्म करें। इसमें जीरा डालें। इसके बाद मिर्चे व लहसुन का पेस्ट इसमें डाल दें।
  • मिर्चे को 5-6 मिनट के लिए पकाएं। अब इसमें नमक व नींबू का रस डालकर मिक्स करें।
  • लहसुन की चटनी तैयार है। इसे रोटी-सब्जी के साथ परोसें।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)