Featured क्राइम

जेल में गैंगस्टर ने साथियों के साथ की दारू पार्टी, जेलर सहित 4 पर गिरी गाज

रांचीः झारखंड के गुमला स्थित जिला जेल में एक हैरान कर देने वाली तस्वीरे सामने आई है। यहां जेल में बंद अपराधियों द्वारा शराब पार्टी की तस्वीरें सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। तस्वीरें वायरल होने के बाद हरकत में आए प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए गुमला जेल के प्रभारी जेलर सहित चार जेल कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा गुमला जेल के सुपरिटेंडेंट के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश दिया गया है।

ये भी पढ़ें..सोशल मीडिया पर सीएम योगी का दबदबा बरकरार, 1.70 करोड़ फॉलोवर्स के साथ यूपी के नेता में सबसे ऊपर

जेल में पार्टी करने वाले कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा को दुमका सेंट्रल जेल स्थानांतरित कर दिया गया है। पिछले दिनों गुमला जिला जेल में अपराधी सुजीत सिन्हा और उसके साथियों द्वारा जेल के भीतर शराब पार्टी किए जाने की तस्वीरें वायरल हुई थी। बताया जा रहा है कि यह पार्टी नए साल के मौके पर की गई थी। तस्वीरें सामने आने के बाद जेल आईजी के निर्देश पर इसकी जांच कराई गई। जांच में घटना सही पाई गई। इसके बाद जेल आईजी मनोज कुमार ने प्रभारी जेलर कौलेश्वर पासवान, वार्डन मोहरा सांगा, मुन्ना शाह और उपेंद्र राय को सस्पेंड कर दिया है।

बता दें, उम्र कैद की सजा काट रहे गैंगस्टर सुजीत सिन्हा को उनके गुर्गों के साथ पार्टी करने की यह तस्वीरें कुछ दिन पहले की बताई जा रही है। इस मामले की जांच का जिम्मा DC ने SDM रवि आनंद को दिया था। जांच करने के बाद SDM रवि आनंद ने कहा था कि हमें जेल के हालात की जानकारी हुई। वायरल तस्वीरों की पुष्टि यहां के कुछ कैदियों ने की। उन्होंने बताया कि जेल में पार्टी की गई थी। गैंगस्टर सुजीत सिन्हा ने अपने गुर्गों के साथ यह पार्टी की थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)