Home टॉप न्यूज़ Deepak Boxer: दिल्ली लाया गया गैंगस्टर दीपक बॉक्सर, मैक्सिको से अरेस्ट...

Deepak Boxer: दिल्ली लाया गया गैंगस्टर दीपक बॉक्सर, मैक्सिको से अरेस्ट हुआ था लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा

gangster-deepak-boxer-arrest

नई दिल्लीः कुख्यात गैंगस्टर दीपक बॉक्सर (deepak boxer) को गिरफ्तार कर लिया गया है। मोस्ट वांटेड गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को एफबीआई की मदद से दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को मैक्सिको से गिरफ्तार किया था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम बुधवार सुबह गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को लेकर मैक्सिको से इस्तांबुल होते हुए दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची। दीपक फर्जी पासपोर्ट के जरिये अवैध रूप से मैक्सिको पहुंचा था। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई ने ही दीपक बॉक्सर को भारत से फरार होने में मदद की थी। वह अब अमेरिका भागने के फिराक में था।

ये भी पढ़ें..Donald Trump Case: पेशी से पहले पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गिरफ्तार, जुर्माना के बाद हुई रिहाई…

बता दें कि देश के टॉप 10 गैंगस्टर में शामिल दीपक बॉक्सर दस आपराधिक मामलों में वांछित था। दीपक बॉक्सर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल 2 बजे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करेगी। साथ ही उसे रिमांड पर लेगी। दीपक बॉक्सर सिविल लाइंस इलाके में हुए एक बिल्डर की हत्या के मामले में फरार चल रहा था। दीपक बॉक्सर पर 5 लाख रुपये का भारी भरकम इनाम भी था। उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हो चुकी थी। वह पुलिस को चकमा देकर कोलकाता से फ्लाइट पकड़कर इसी साल मेक्सिको गया था। दिल्ली पुलिस महीनों से उसकी तलाश में थी।

दिल्ली-एनसीआर का बड़ा गैंगस्टर

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी एच.जी.एस. धालवीाल ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर भगोड़ों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। यह एक बड़ी कामयाबी है जब पहली बार एक अपराधी को मैक्सिको जैसी जगह से पकड़ा गया हो। इसके अलावा यह पहली बार हुआ है, जब किसी गैंगस्टर को दूसरे देश से गिरफ्तार कर भारत लाया गया हो। बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कई महीनों से गैंगस्टर दीपक बॉक्सर (deepak boxer) पीछा कर रही थी। दिल्ली-एनसीआर में इससे बड़ा गैंगस्टर कोई दूसरा नहीं है।

धालवीाल ने बताया कि मेक्सिको से वो अमेरिका भागने की फिराक में था। लेकिन वो अमेरिका की एजेंसी एफबीआई के बिछाए जाल में फंस गया। धालवीाल ने बताया कि जनवरी में इनपुट मिला था कि दीपक ने रवि अंटिल नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version