मेरठः यूपी स्पेशल टॉस्क फोर्स (UPSTF) को बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ (STF) ने गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। जिले के भोला झाल स्थित गंग नहर के पास यह मुठभेड़ हुई। गैंगस्टर अनिल दुजाना पर इनाम भी घोषित था। एसटीएफ को दुजाना के नेपाल भागने का इनपुट मिला था। इसके साथ ही यह भी खबर मिली थी कि वह गाजियाबाद में किसी घटना को अंजाम देने वाला है।
गौतमबुद्धनगर जिले के दुजाना गांव का अनिल दुजाना उर्फ अनिल नागर पश्चिमी उत्तर प्रदेश का कुख्यात बदमाश था। उस पर 18 हत्या और 60 से अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। कुख्यात सुंदर भाटी जोकि वर्तमान में जेल में है। वह दुजाना का कट्टर दुश्मन था। अनिल दुजाना गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में आतंक का पर्याय माना जाता था।
ये भी पढ़ें..UP विधान परिषद की दो सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, 11…
गुरुवार को यूपी एसटीएफ की मेरठ यूनिट के साथ हुई मुठभेड़ में वह मारा गया। अनिल अपने साथियों के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहा था। उससे पहले ही एसटीएफ के साथ जानी थाना क्षेत्र की भोला झाल गंग नहर के पास उसकी मुठभेड़ हो गयी। उसके मुठभेड़ में मारे जाने की सूचना पर आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
यूपी के टॉप बदमाशों की लिस्ट में था अनिल दुजाना
अनिल दुजाना यूपी के टॉप बदमाशों के लिस्ट में था और कुछ दिन पूर्व ही जेल से रिहा हुआ था। जेल से रिहा होने के बाद से ही अनिल दुजाना ने अपने मामले में गवाहों को और व्यापारियों को डराना धमकाना शुरू कर दिया था। पुलिस को इस तरह की कई शिकायतें लगातार मिल रही थी।
सुंदर डाकू के नाम से जाना जाता है दुजाना गांव
गैंगेस्टर अनिल दुजाना जिस गांव का है, वह दुजाना गांव कभी कुख्यात सुंदर नागर उर्फ सुंदर डाकू के नाम से जाना जाता था। सत्तर और अस्सी के दशक में सुंदर डाकू का दिल्ली-एनसीआर में खौफ था। कहा जाता हैं कि सुंदर डाकू ने एक बार तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी तक को जान से मारने की धमकी दे दी थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)