उत्तर प्रदेश Featured

प्राइमरी टीचर पात्रता परीक्षा में हैकिंग कर पेपर सॉल्व करने वाले गैंग का खुलासा

25gurp04_529
लखनऊ: केन्द्रीय विद्यालय संगठन की प्राइमरी टीचर की भर्ती परीक्षा (प्रथम पाली) जोकि ऑन लाइन हो रही थी। इसी परीक्षा में सुनियोजित ढंग से कुछ परीक्षार्थियों को आवंटित कम्प्यूटर नोड को लोकल एरिया नेटवर्क एवं प्रॉक्सी सर्वर के माध्यम से सुदूर पलवल (हरियाणा) में बैठकर रिमोट एक्सेस अप्लीकेशन के माध्यम से परीक्षार्थी के मॉनीटर को जनपद प्रयागराज में बैठे सॉल्वर तक पहुंचा कर नकल करा रहे थे। यूपी एसटीएफ की वाराणसी, प्रयागराज व नोएडा टीम ने इस तरह साल्वर के माध्यम ऑनलाइन परीक्षा की सुचिता को भंग करके अवैध लाभ कमाने वाले गिरोह का खुलासा करते हुये जनपद पलवल (हरियाण), जनपद प्रयागराज एवं जनपद वाराणसी से 21 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हरियाणाः एसटीएफ ने हरियाणा के पलवल जिले से पलवल के मोहन नगर थाना कैम्प निवासी चितरंजन शर्मा को गिरफ्तार किया गया। इसके पास से 5 लैपटॉप, एक प्रिंटर, दो इंटर राऊटर, तीन मोबाइल, दो एटीएम कार्ड की बरामदगी की गई। यूपी वाराणसी: यूपी के वाराणसी जिले के चितईपुर थाना क्षेत्र से वाराणसी निवासी सुजीत कुमार, अम्बेडकरनगर निवासी प्रशान्त वर्मा, हरियाणा के जीन्द का निवासी दीपक कुमार, वारणासी का निवासी संतोष पटेल, मिर्जापुर निवासी दीपक सिंह को गिरफ्तार किया गया। वाराणसी से पकड़े गए लोगों के पास से तीन सीपीयू, व 4 मोबाइल फोन बरामद किया गया। थाना शिवपुर: यूपी के ही वाराणसी जनपद के शिवपुर थाना क्षेत्र से करीमुद्दीन गाजीपुर निवासी सुधांशु शेखर सिंह, मिर्जापुर निवासी जयचन्द, आजमगढ़ निवासी इंद्रेश यादव, जौनपुर निवासी दिप्ती सिंह, वाराणसी निवासी प्रतिभा सिंह, मथुरा निवासी भुवनेश कुमार व हाथरस के ओंमकार सिंह को आठ सीपीयू, एक प्रॉक्सी सर्वर, एक लॅपटॉप व दो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। थाना सारनाथ: इसी तरह वारणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र से वारणसी निवासी अखिलेश कुमार यादव, मऊ निवासी संजय कुमार गुप्ता को परीक्षा में सुचिता भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इनके पास से दो सीपूयू, दो मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। प्रयागराज: इसी तरह यूपी के प्रयागराज जिले से बलिया निवासी रोहित गुप्ता, वाराणसी निवासी चन्द्रेश, बलिया निवासी गजेन्द्र मौर्या, जौनपुर निवासी दिग्विजय यादव, बलिया निवासी बलदाऊ व आजमगढ़ निवासी संजय कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से एक इंटरनेट मॉडम, 11 लैपटॉप, 13 मोबाइल फोन बरामद किया गया। हिरासत में लिये गये लोगों के पास से बरामद इलेक्ट्रानिक डिवाइस से फॉरेंसिक विशेषज्ञों के सहयोग से डाटा आदि प्राप्त किया जा रहा है। विधिक कार्यवाही प्रचलित है। उक्त प्रकरण में विस्तृत विवरण प्रेसनोट के माध्यम से प्रेषित किया जायेगा। रिपोर्ट-पवन सिंह चौहान  (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)