लखनऊः उत्तर प्रदेश के लखनऊ से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र में नाबालिग से गैंगरेप (Gang Rape) का मामला सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पीड़िता की मां ने पांच लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित का मेडिकल 24 घंटे बीतने के बाद भी नहीं करवाया गया। इस पूरे मामले पर एसीपी का कहना है कि मेडिकल की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रिपोर्ट आने में एक दो दिन का समय लगता है। अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया हैं। मुकदमा पंजीकृत कर घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है।
महिला पर बंधक बनाने का आरोप
राजधानी लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ गैंगरेप (Gang Rape) का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि कि उसकी नाबालिग बेटी को घर से सुरेश, देशराज, सुशील, बब्बन व नन्हक्की उठाकर पास के जगदीश के अहाता में ले गए थे। महिला ने उसकी बेटी के हाथ-पैर बांधे और उपरोक्त चार लोगों ने बारी-बारी उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की मां के अनुसार सुबह जब जानकारी हुई तो पुलिस कंट्रोल रूम फोन कर सूचना देने के बाद रहीमाबाद थाने में तहरीर दी। मामले की जानकारी होते ही पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और जांच की। इस दौरान पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित दुराचार का मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही जांच के लिए दो टीमें गठित की हैं।
ये भी पढ़ें..Jharkhand Dengue: झारखंड में डेंगू का कहर, पश्चिमी सिंहभूम बना हॉटस्पॉट
ग्रामीण आरोपियों को बता रहें निर्दोष
वहीं जब पुलिस पूछताछ के लिए कुछ आरोपियों को उठाकर थाने ले गई तो दर्जनों ग्रामीण आरोपियों को निर्दाष बताते हुए थाने पर प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत करने वाली महिला का आरोपियों युवकों से पिछले कई महीने से विवाद चल रहा है। बीती 24 सितंबर को आरोपियों पर पहले ही मुकदमा दर्ज करवाया जा चुका है। इसके अलावा गैंगरेप के आरोप की घटना के दौरान फॉरेंसिक टीम मौके पर गई थी। महिला ने जो घटनास्थल बताया था वहां पर जांच के दौरान फिलहाल कोई साक्ष्य नहीं मिले। बहरहाल एसीपी वीरेंद्र विक्रम ने बताया कि हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। पीड़िता का मेडिकल भी जल्द कराया जाएगा।
(रिपोर्ट-पवन सिंह चौहान, लखनऊ)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)