Ganesh Chaturthi 2024 : कब मनाई जाएगी गणेश चतुर्थी ? जानें गणपति स्थापना का शुभ मुहूर्त

50
ganesh-chaturthi-2024

Ganesh Chaturthi 2024 :  गणेश चतुर्थी को गणेश जयंती के नाम से भी जाना जाता है, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को बुधवार के दिन गणेश जी का जन्म हुआ था, इसलिए हर साल भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी या गणेश जयंती मनाते हैं। बता दें, महाराष्ट्र समेत पूरे भारत में ये त्यौहार 10 दिनों तक मनाया जाता है, इसमें गणेश चतुर्थी के दिन लोग अपने घरों पर गणपति स्थापना करके बप्पा को विराजमान करते हैं। आइये जानते हैं कि, इस साल गणेश चतुर्थी 6 सितंबर को है या 7 सितंबर को? जानें गणेश चतुर्थी पूजा और मूर्ति स्थापना का मुहूर्त क्या है?

कब है गणेश चतुर्थी 2024?  

पंचांग के अनुसार, गणेश चतुर्थी की सही तारीख के लिए भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि सूर्योदय के समय होनी जरूरी है। जिस तारीख में सूर्योदय के समय की चतुर्थी होगी, उसी दिन गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी। अगर हम बात करें इस साल की तो इस साल भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी तिथि 6 सितंबर को दोपहर में 03:01 बजे से लेकर 7 सितंबर को शाम 05:37 बजे तक रहेगी। यानी इस साल 6 तारिख को दोपहर 3:01 बजे से लेकर 7 तारिख की शाम 05:37 बजे तक गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी।

ganesh-chaturthi-2024

ये भी पढ़ें: Hartalika Teej 2024: हरतालिका तीज पर कुंवारी लड़कियां इस शुभ मूहूर्त में करें पूजा, मिलेगा मनचाहा वर

गणेश चतुर्थी 2024 पूजा का शुभ मुहूर्त   

बता दें, इस साल गणेश चतुर्थी पर आप भी अपने घर पर गणपति बप्पा की स्थापना करना चाहते हैं तो, आपको मूर्ति स्थापना और गणेश पूजा के लिए ढाई घंटे से ज्यादा का ही समय मिलेगा। 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी की पूजा का मुहूर्त 11:03 बजे से दोपहर 01:34 बजे तक है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)