Home देश वैक्सीन उत्पादन पर गडकरी ने दी सफई, बोले- मुझे अब दी गई...

वैक्सीन उत्पादन पर गडकरी ने दी सफई, बोले- मुझे अब दी गई जानकारी

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये वैक्सीन के जल्द से जल्द अधिक उत्पादन के लिए अन्य कम्पनियों की सहायता लेने की अपनी सलाह पर बुधवार को स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि सरकार इस दिशा में पहले ही कई कदम उठा चुकी है।

गडकरी ने आज सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, ‘‘कल स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित सम्मेलन में भाग लेते हुए, मैंने वैक्सीन उत्पादन में तेजी लाने का सुझाव दिया था। मैं इस बात से अनजान था कि मेरे भाषण से पहले रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मंडविया ने वैक्सीन उत्पादन को बढ़ाने के लिए सरकार के प्रयासों को गति देने के बारे में बताया था।”

गडकरी ने आगे कहा,” रसायन एवं उर्वरक मंत्री ने सम्मेलन के बाद मुझे यह भी बताया कि, भारत सरकार पहले से ही 12 विभिन्न संयंत्रों व कंपनियों द्वारा वैक्सीन निर्माण की सुविधा प्रदान कर रही है और इन प्रयासों के परिणामस्वरूप निकट भविष्य में उत्पादन में तेजी से वृद्धि की उम्मीद है।”

यह भी पढ़ेंः-नारदा स्टिंग : सीबीआई ने मुख्यमंत्री ममता और कानून मंत्री मलय को भी किया नामजद

केंद्रीय मंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “मैं इस बात से अनजान था कि कल मेरे द्वारा सुझाव देने से पहले उनके मंत्रालय ने ये प्रयास शुरू कर दिए थे। मैं खुश हूं और सही समय पर सही दिशा में हस्तक्षेप के लिए उन्हें और उनकी टीम को बधाई देता हूं। मैं इसे रिकॉर्ड में रखना महत्वपूर्ण समझता हूं।” उल्लेखनीय है कि गडकरी ने मंगलवार को कहा था कि टीकाकरण को तेज करने के लिए जल्द से जल्द ज्यादा वैक्सीन के उत्पादन की जरूरत है। इसके लिए दूसरी कम्पनियों की भी सहायता लेनी चाहिए और इस बारे मे वह स्वंय प्रधानमंत्री से बात करेंगे।

Exit mobile version