Gadar 2: मुंबईः एक्टर सनी देओल और एक्ट्रेस अमीषा पटेल की फिल्म ’गदर 2’ का ट्रेलर (Gadar 2 Trailer) आखिरकार रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर और इसमें बोले गए डायलॉग्स सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में बीजेपी सांसद और एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) ने भी भारत-पाकिस्तान संबंधों पर टिप्पणी की।
View this post on Instagram
सनी देओल ने कहा, ’’भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में शांतिपूर्ण लोग हैं। राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप से दोनों देशों में नफरत पैदा होती है। दोनों देशों के लोग झगड़ा नहीं चाहते, क्योंकि आखिर सब एक ही मिट्टी के बने हैं। ये सारी चीजें आपको इस बार ’गदर-2’ (Gadar 2) में देखने को मिलेंगी। कुछ देने या लेने का सवाल ही नहीं है, क्योंकि ये इंसानियत का सवाल है। ’गदर-2’ (Gadar 2) के ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
ये भी पढ़ें..Bigg Boss OTT2: मनीषा रानी को चाहिए ऐसा पति, डिमांड सुन…
कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी दिन अक्षय कुमार की ओह माय गॉड सीक्वल ’ओएमजी-2’ (OMG 2) रिलीज होगी। ’गदर’ की तरह ’गदर-2’ (Gadar 2) की थीम भी भारत-पाकिस्तान पर आधारित है। ’गदर-2’ (Gadar 2) की कहानी की बात करें तो इसमें सनी देओल (Sunny Deol) अपने बेटे जीनत के लिए पाकिस्तान से लड़ते नजर आएंगे। फिल्म ग़दर (Gadar) में दोनों देशों के बंटवारे का दर्द और नफरत को दिखाया गया था। वहीं इस बार तारा सिंह, सकीना और उनके बेटे जीत की कहानी देखने को मिलेगी।
View this post on Instagram
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)