Home दिल्ली G20 Summit: पत्नी संग अक्षरधार मंदिर पहुंचे ब्रिटिश PM ऋषि सुनक, भगवान...

G20 Summit: पत्नी संग अक्षरधार मंदिर पहुंचे ब्रिटिश PM ऋषि सुनक, भगवान स्वामी नारायण के लिए दर्शन

PM-Rishi-Sunak-visit-Akshardhar-Temple

G20 Summit- Rishi Sunak:  राजधानी दिल्ली में भारत की मेजबानी में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आए ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक आज सुबह किसी समय अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ अक्षरधाम मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने पारंपरिक रीति-रिवाज से भगवान स्वामी नारायण के दर्शन किये। बारिश के बीच ब्रिटिश पीएम सुनक मंदिर पहुंचे। दरअसल, दिल्ली में शनिवार रात से ही बारिश हो रही है। दरअसल, जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले उन्होंने कहा था कि उन्हें हिंदू होने पर गर्व है। इसके साथ ही उन्होंने मंदिर जाने की भी बात कही थी।

आपको बता दें कि ऋषि सुनक ( Rishi Sunak) ने शनिवार को इस कार्यक्रम की जानकारी दी थी। अपनी हिंदू जड़ों पर गर्व व्यक्त करते हुए, सुनक को विश्वास था कि उन्हें सम्मेलनों के बीच भारत में एक मंदिर के दर्शन के लिए समय मिलेगा। सुनक ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी खूब तारीफ की। उन्होंने कहा था कि उनके मन में प्रधानमंत्री मोदी के लिए बेहद सम्मान है।

हिन्दू होने पर गर्व

ऋषि सुनक ने मीडिया से कहा था कि उन्हें हिंदू होने पर गर्व है। उनका पालन-पोषण इसी माहौल में हुआ। हाल ही में हमने रक्षाबंधन मनाया है। इस बीच ऋषि सुनक के अक्षरधाम मंदिर पहुंचने से पहले दिल्ली पुलिस ने वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। अक्षरधाम मंदिर साहित्यिक-सांस्कृतिक संगम का प्रमुख स्थान है। इस मंदिर को स्वामीनारायण अक्षरधाम के नाम से भी जाना जाता है। यमुना नदी के तट पर स्थित इस मंदिर का निर्माण वास्तु शास्त्र और पंचरात्र शास्त्र के अनुसार किया गया है।

ये भी पढ़ें..G20 Summit: राजघाट पहुंचे विदेशी मेहमानों ने बाबू को दी श्रद्धांजलि, PM मोदी ने शॉल पहनाकर किया स्वागत

ब्रिटिश पीएम के सुरक्षा के कड़े इंतजाम

ब्रिटिश पीएम के अक्षरधाम मंदिर दौरे के चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मंदिर और उसके आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इलाके में पहले से ही बैरिकेड्स लगाए गए हैं, जी-20 शिखर सम्मेलन के कारण जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री के दौरे के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version