Featured टॉप न्यूज़ दुनिया

G20 Summit: पीएम मोदी आज आठ देशों के नेताओं के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठक, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

pm-modi-g20-summit

बालीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (बुधवार) यहां जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के दौरान आठ देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी, इंडोनेशिया, स्पेन, फ्रांस, सिंगापुर, जर्मनी, इटली, ऑस्ट्रेलिया और यूनाइटेड किंगडम के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

ये भी पढ़ें..Etawah: महिला टीचर पर ताड़तोड़ फायरिंग करने के बाद युवक ने की खुदकुशी

मोदी अपने बाली दौरे के पहले दिन जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में ब्रिटेन के अपने समकक्ष ऋषि सुनक और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात कर चुके हैं। उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से भी मुलाकात हो चुकी है। एक अन्य बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के साथ भी चर्चा की। इसके अलावा पीएम मोदी ने नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुटे, अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष मैकी सैल, विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड माल्पस, WHO के प्रमुख टैड्रॉस, IMF की एमडी क्रिस्टालिना जॉर्जीवा और डेप्यूटी एमडी गीता गोपीनाथ से भी मुलाकात की।

https://twitter.com/PMOIndia/status/1592441443452596224?s=20&t=iZsOc_bpT0uWri5gZR6jrA

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति बाली शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में भारत को जी-20 की अध्यक्षता सौंपेंगे। भारत आधिकारिक तौर पर 01 दिसम्बर 2022 से जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा। मोदी 2023 में भारत में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में जी-20 सदस्यों को व्यक्तिगत निमंत्रण देंगे।

दुनिया में बचता है हिंदुस्तान का डंका

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान बाली में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने कहा कि आज का भारत छोटा सोचता ही नहीं है। अब दुनिया में हिंदुस्तान का डंका बजता है। पीएम मोदी ने कहा कि 2014 के पहले और 2014 के बाद भारत में स्पीड और स्केल का बहुत बड़ा फर्क आया है। आज भारत अभूतपूर्व स्पीड से काम कर रहा है और अप्रत्याशित स्केल पर काम कर रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)