Home उत्तर प्रदेश G-20: गुरुवार से वाराणसी में होगी CWG बैठक, जारी होगा विशेष डाक...

G-20: गुरुवार से वाराणसी में होगी CWG बैठक, जारी होगा विशेष डाक टिकट

 

वाराणसीः भारत की अध्यक्षता में जी-20 की चौथी संस्कृति कार्य समूह (सीडब्ल्यूजी) की बैठक 24 से 26 अगस्त तक वाराणसी में होगी। आखिरी दिन यानी 26 अगस्त को संस्कृति मंत्रियों की बैठक भी होगी। इस दौरान ‘संस्कृति सभी को एकजुट करती है’ विषय पर एक विशेष डाक टिकट जारी किया जाएगा। होटल ताज गैंगेज में आयोजित इस बैठक में जी-20 सदस्य देशों, कुछ मित्र देशों और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि जी-20 की इस तीन दिवसीय बैठक की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बैठक में शामिल होने के लिए प्रतिनिधियों का आगमन बुधवार दोपहर से शुरू हो जायेगा। सभी अतिथियों के सम्मान में बुधवार की शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच नदेसर स्थित ताज गैंगेज होटल गुलाब बाग में रात्रि भोज का आयोजन किया जायेगा। डिनर के बाद मेहमान रात को होटल में रुकेंगे। अगले दिन 24 अगस्त को होटल ताज गैंगेज के दरबार हॉल में बैठक का उद्घाटन होगा।

बैठक में संस्कृति मंत्रियों की बैठक के एक भाग के रूप में वैश्विक विषयगत वेबिनार रिपोर्ट ‘जी-20 संस्कृति: समावेशी विकास के लिए वैश्विक कथा को आकार देना’ लॉन्च की जाएगी। इसके अलावा “सुर वसुधा” नामक एक विशेष जी-20 ग्लोबल ऑर्केस्ट्रा प्रदर्शन वाराणसी में आयोजित किया जाएगा।

गौरतलब है कि साल 2020 में जी-20 के बाहर संस्कृति मंत्रियों की पहली बैठक सऊदी अरब की अध्यक्षता में हुई थी। 2021 में इटली की अध्यक्षता में संस्कृति को एक कार्य समूह के रूप में औपचारिक रूप दिया गया, जिसके परिणामस्वरूप जी-20 संस्कृति मंत्रियों की बैठक हुई। इंडोनेशिया की जी-20 अध्यक्षता के तहत 2022 की ‘बाली घोषणा’ में सतत विकास में संस्कृति की भूमिका पर जोर दिया गया। खजुराहो, भुवनेश्वर और हम्पी में पिछली तीन बैठकों के साथ-साथ चार वैश्विक विषयगत वेबिनार की सफलता के आधार पर, 24-26 अगस्त 2023 को वाराणसी में चौथी सीडब्ल्यूजी बैठक का लक्ष्य संस्कृति को स्थापित करते हुए कार्रवाई योग्य परिणामों पर पहुंचना है।

अधिकारियों के मुताबिक वाराणसी में संस्कृति मंत्रियों की बैठक में चार बिंदुओं पर चर्चा होगी। इनमें सांस्कृतिक संपत्ति की सुरक्षा और बहाली, स्थायी भविष्य के लिए जीवित विरासत का उपयोग करना, सांस्कृतिक, रचनात्मक उद्योगों और रचनात्मक अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना और संस्कृति को संरक्षित और बढ़ावा देने के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकियों का लाभ उठाना शामिल है।

यह भी पढ़ेंः-पोक्सो एक्ट सहित 17 मामलों में फरार आरोपी गिरफ्तार, प्रोडक्शन वारंट के तहत…

सीडब्ल्यूजी बैठक में शामिल होने आ रहे प्रतिनिधि दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के साथ ही गंगा नदी में नौकायन भी देखेंगे। ऐतिहासिक सारनाथ जाकर आप भगवान बुद्ध के जीवन-दर्शन से परिचित होंगे। वाराणसी प्रवास के दौरान प्रतिनिधि भारतीय शास्त्रीय संगीत और सांस्कृतिक प्रदर्शन भी देखेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version