लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने पशु स्वास्थ्य एवं पशुधन विकास लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में पशु रोग नियंत्रण योजना के अंतर्गत 422.53 लाख की धनराशि स्वीकृत की है। इस संबंध में पशुधन विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। शासनादेश के माध्यम से निदेशक रोग नियंत्रण एवं प्रक्षेत्र पशुपालन विभाग को निर्देशित किया गया है कि स्वीकृत की जा रही धनराशि का व्यय राज्य सरकार और भारत सरकार द्वारा अनुमोदित कार्ययोजना के अनुसार योजना की गाइडलाइन्स का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए किया जायेगा।
पशुपालन विभाग के भवनों का होगा सुधार
वहीं पशुपालन विभाग के विभिन्न भवनों के सुदृढ़ीकरण के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में 1.30 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की है। इस संबंध में पशुधन विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। शासनादेश के माध्यम से निदेशक प्रशासन एवं विकास पशुपालन विभाग को निर्देशित किया गया है कि स्वीकृत की जा रही धनराशि के सापेक्ष कार्यदायी संस्था को जो धनराशि अवमुक्त की जायेगी, वह कार्य की आवश्यकतानुसार होनी चाहिए।
यह भी पढ़ेंः-STF के हत्थे चढ़ा तस्कर, दिल्ली व यूपी में सप्लाई करता था अवैध चरस
नन्द बाबा दुग्ध मिशन के मिला पैसा
नन्द बाबा दुग्ध मिशन योजनान्तर्गत प्रदेश में डेयरी विकास परियोजना के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में 33.60 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। इस संबंध में दुग्ध विकास विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)