कर्जदारों से तंग आकर दुकानदार ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में हुआ खुसाला

सोनीपत: कर्जदारों से तंग आकर किरयाना दुकानदार ने शहर की सेक्टर-23 स्थित हाउसिंग बोर्ड कालोनी में आत्महत्या कर ली। उसके पास से सुसाइड नोट में कर्जदारों पर ब्याज पर ब्याज लगाने का आरोप लगाया गया है। मंगलवार को पुलिस ने दुकानदार के बेटे के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

सिटी थाना की सेक्टर-23 चौकी पुलिस को सेक्टर-23 निवासी हिमांशु ने बताया कि उसके पिता सुशील कुमार किरयाना दुकानदार थे। मंगलवार की सुबह जब वह उठा तो उसका पिता उल्टी कर रहे थे। परिवार के सदस्य उन्हें सामान्य अस्पताल लेकर गये। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। अस्पताल में उनकी जेब से सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट में उन्होंने रोहित, प्रवीन कुमार और विक्की को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। सुसाइड नोट ने लिखा है कि प्रवीण ने दो लाख रुपये उधार देकर उसके चेक ले लिए थे।

यह भी पढ़ेंः-राष्ट्रपति कोविंद ने युवाओं से कहा, हिंसा कभी कश्मीरियत का हिस्सा नहीं रही

उसको एक लाख 20 हजार का भुगतान हो चुका है, उसके बावजूद दो लाख रुपये के चेक को बैंक में लगा दिया। वहीं प्रवीन से एक लाख रुपये लिए थे। 47 हजार रुपये लेने के बावजूद वह पैसे वापसी का दबाव बना रहा था। विक्की से एक लाख रुपया लिया था। उसको 65 हजार रुपये का भुगतान किया जा चुका। उसके पिता ने तीनों से तंग आकर जहर खाकर जान दी है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए विवश करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।