प्रदेश उत्तर प्रदेश

रोटरी क्लब सुल्तानपुर ट्रांस गोमती द्वारा किया गया निःशुल्क साइकिल वितरण

free-cycle-distribution-done-by-rotary-club-sultanpur
सुल्तानपुरः आज रोटरी क्लब सुल्तानपुर ट्रांस गोमती द्वारा नि:शुल्क साइकिल वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने 4 बालिकाओं को नि:शुल्क साइकिल वितरित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के प्रारंभ में एडीजी संतोष सिंह ने नगर अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल का बुके देकर स्वागत किया व सीनियर रोटेरियन एसबी सिंह ने क्लब का सामाजिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्लब हर रविवार को जिला अस्पताल में पिछले 5 साल से 200 से अधिक मरीजों व तीमारदारों को नि:शुल्क रात्रि भोज की व्यवस्था करता है। इसके अलावा वर्ष भर रक्तदान, वृक्षारोपण, निःशुल्क अस्पताल, निःशुल्क पेयजल आदि अनेक प्रकल्प चलाये जाते हैं। मुख्य अतिथि प्रवीण अग्रवाल ने क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए विद्युत शवदाह गृह, मृत पशुओं के शवों के उचित निस्तारण एवं वृक्षारोपण के लिए क्लब के सहयोग का आह्वान किया। क्लब के सचिव अमरजीत सिंह ने क्लब के आगामी प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष जीपी सिंह, अध्यक्ष शैलेंद्र चतुर्वेदी, रोटेरियन संदीप अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, राजीव त्रिपाठी, विनय सिंह, नीरज अग्रवाल, केके सिंह, श्याम जी गुप्ता, अजय अग्रहरी, रामप्रकाश आदि मौजूद रहे। यह भी पढ़ेंः-Dhanbad: अवैध खनन के दौरान अचानक धंसी चाल, नाबालिग समेत दो की मौत कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष शैलेंद्र चतुर्वेदी ने किया और उन्होंने बताया कि केश कुमारी राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की आकांक्षा व माही तिवारी के अलावा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सुल्तानपुर की स्वाति दुबे व रिया सिंह को नि:शुल्क साइकिल वितरण किया गया। जिसका अनुदान सत्र 2021-22 के लिए रोटरी इंटरनेशनल से प्राप्त हुआ। इस सहयोग से छात्राओं की शिक्षा और सामाजिक गतिशीलता बढ़ेगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)