प्रदेश Featured हरियाणा

नौकरी लगवाने का झांसा देकर ऐंठे सात लाख रुपए, जांच में जुटी पुलिस

job

जींदः उचाना थाना पुलिस ने पंप ऑपरेटर लगवाने का झांसा दे फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर सात लाख 15 हजार रुपये हड़पने पर दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव काकडौद निवासी सुमन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी गांव डूमरखा कलां निवासी जगदीप तथा राकेश से जान पहचान रही है। दोनों ने बताया कि उनकी बड़े.बड़े लोगों से जान पहचान है और नौकरी लगवातें है।

दोनों की बातों के झांसे में आकर उसने अपने देवर साहिल को नौकरी लगवाने के लिए कहा। जिसकी एवज में दोनों ने सात लाख 15 हजार रुपये ले लिए, लगभग एक माह के बाद दोनों उसे एमईएस मैं पंप ऑपरेटर का नियुक्ति पत्र दे गए। 20 अगस्त 2021 को उसका देवर साहिल नियुक्ति पत्र लेकर मेरठ पहुंच गया। जहां पर उसे दो और कर्मचारी मिले, जिसके बाद उसके देवर साहिल को परिचय पत्र देकर मेरठ कैंट में ले जाया गया। साहिल एक माह तक दोनों के साथ कैंट में जाता रहा। जब साहिल को एक माह के बाद वेतन नहीं मिला तो उसने वहां अधिकारियों से संपर्क साधा तो उसे बताया गया कि वह धोखाधड़ी का शिकार हुआ है। पंप ऑपरेटर के पद पर कोई नई नियुक्ति नहीं हुई है।

साथ ही चेतावनी दी गई कि वह तुरंत कैंट से बाहर चला जाए नहीं तो उसके खिलाफ कार्रवाई हो जाएगी। जिस पर उसका देवर साहिल घर वापस लौट आया और धोखाधड़ी के बारे में बताया। जिसके बाद वह दोनों के घर पहुंची तो उन्हें आश्वासन दिया गया कि उनकी राशि ब्याज समेत वापस लौटा दी जाएगी।

बावजूद इसके राशि को नहीं लौटाया गया। जब उन्होंने राशि के लिए दबाव डाला तो दोनों ने उन्हें संगीन मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। उचाना थाना प्रभारी आत्माराम ने बताया कि पुलिस ने सुमन की शिकायत पर गांव डूमरखा कलां निवासी जगदीप तथा राकेश के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)