Bihar Loksabha Election: बिहार में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में पांच संसदीय क्षेत्रों में होने वाले मतदान को लेकर शनिवार की शाम चुनाव प्रचार थम गया। इस चरण में सोमवार को दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर (उत्तर प्रदेश), बेगुसराय और मुंगेर लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा।
Bihar Loksabha Election: 9 हजार से अधिक बनाए गए मतदान केंद्र
इस चरण में 95.83 लाख मतदाता 55 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के मुताबिक, इस चरण में सबसे अधिक 13 उम्मीदवार उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से जबकि सबसे कम आठ उम्मीदवार दरभंगा संसदीय क्षेत्र से मैदान में हैं। समस्तीपुर और मुंगेर से 12-12 उम्मीदवार और बेगुसराय से 10 उम्मीदवार। मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए 9,447 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस चरण में राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पार्टियों के 14 उम्मीदवार हैं, जबकि 21 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें-Lok Sabha election 2024: कन्नौज के मतदाता किसे लगाएंगे जीत का इत्र ?
एनडीए की ओर से बीजेपी के तीन, एलजेपी के एक और जेडीयू के एक उम्मीदवार मैदान में हैं। महागठबंधन की ओर से राजद से तीन, कांग्रेस से एक और वाम दल से एक उम्मीदवार हैं। इन सभी सीटों पर बसपा चुनाव लड़ रही है। इन सीटों पर मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के उम्मीदवारों के बीच माना जा रहा है।
Bihar Loksabha Election: गिरिराज सिंह का मुकाबला सीपीआई के अवधेश राय से
बेगुसराय में बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का मुकाबला सीपीआई के अवधेश राय से है। उजियारपुर में बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का सीधा मुकाबला राजद के आलोक मेहता से है। दरभंगा में बीजेपी के गोपाल जी ठाकुर का सीधा मुकाबला राजद के ललित यादव से है और समस्तीपुर में एलजेपी की शांभवी चौधरी का कांग्रेस के सनी हजारी से सीधा मुकाबला है।
मुंगेर में मुख्य मुकाबला जदयू के ललन सिंह और राजद की अनिता देवी के बीच है। मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सुरक्षा के लिए घुड़सवार दस्तों की भी व्यवस्था की गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)