Home अन्य क्राइम Baba Siddiqui Murder Case: पुलिस हिरासत में भेजा गया चौथा आरोपी, पैसों...

Baba Siddiqui Murder Case: पुलिस हिरासत में भेजा गया चौथा आरोपी, पैसों के लेन देन का शक

fourth-accused-sent-to-police-custody-in-baba

Baba Siddiqui Murder Case: बहुचर्चित पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मुंबई पुलिस ने चौथे आरोपी हरीश कुमार बालकराम (23) को उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से गिरफ्तार कर मुंबई लाकर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी पुणे में कबाड़ का काम करता था। उस पर बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पैसों का इंतजाम करने का शक है। इसकी वजह यह है कि उसके बैंक खाते में बड़ी रकम जमा हुई है।

फरार आरोपियों की तलाश जारी

क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त दत्ता नलावड़े ने बताया कि पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पहले गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में हरीश कुमार बालकराम का नाम सामने आया था। इसी वजह से मुंबई पुलिस की एक टीम उत्तर प्रदेश गई और उसे बहराइच से गिरफ्तार कर मुंबई ले आई। इस मामले में पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और अन्य फरार आरोपियों की गहन तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः-Baba Siddiqui murder case के मास्टरमाइंड को मिली पुलिस हिरासत, अब तक हुए ये खुलासे

बेहद साधारण तरीके से रह रहे थे आरोपी

पुलिस के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने आज बांद्रा के खेरवाड़ी इलाके में घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक बैग बरामद किया। इस बैग में एक पिस्तौल और कई कारतूस मिले हैं। इसी तरह पुलिस ने आज कुर्ला के पटेल चॉल के एक कमरे से आरोपियों का सामान और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। तीनों आरोपी सितंबर से इस चॉल के एक कमरे में बेहद साधारण तरीके से रह रहे थे। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version