Home उत्तर प्रदेश विधवा को अर्धनग्न हालत में पीटने व सड़क घुमाने के मामले में...

विधवा को अर्धनग्न हालत में पीटने व सड़क घुमाने के मामले में चार महिलाओं ने किया सरेंडर, वीडियो वायरल

 

मुरादाबादः करीब एक माह पहले मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव शिवनगर पत्थर खेड़ा में एक विधवा महिला को बिजली के केबल से बुरी तरह पीटते हुए अर्धनग्न हालत में गांव की सड़कों पर घसीटा गया था। घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गुरुवार को घटना में शामिल चार महिला आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जहां से कोर्ट ने सभी को जेल भेज दिया।

करंट लगने से हुई थी पति की मौत

ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के बिठवाठेर निवासी अल्पना सैनी ने शिवनगर पत्थरखेड़ा निवासी सोमवीर पुत्र महेंद्र सिंह चौहान से प्रेम विवाह किया था। दम्पति के घर एक पुत्र का जन्म हुआ। कुछ दिन बाद बिजली विभाग में संविदा कर्मी सोमवीर की करंट लगने से मौत हो गई। आरोप है कि बाद में महेंद्र सिंह के परिवार ने एलएलबी की पढ़ाई कर रही अल्पना को पीटा और घर से निकाल दिया। पिछले महीने जब पीड़िता अल्पना अपने ससुराल रहने पहुंची तो ससुराल की आधा दर्जन महिलाओं ने उसे घर से खींचकर बिजली के तारों से बुरी तरह पीटा और उसके कपड़े फाड़ दिये। बात यहां तक ​​पहुंच गई कि आरोपी महिलाओं ने विवाहिता को अर्धनग्न हालत में सड़कों पर घसीटा। उस दौरान वहां लोगों की भारी भीड़ जमा थी।

यह भी पढ़ेंः-पश्चिम बंगाल में बीडीओ दफ्तर के पास BJP का प्रदर्शन, शाम 5 बजे तक धारा 144 लागू

सभी को भेजा गया जेल

सूचना पर रानी नागल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और अल्पना को बचाया लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी। अल्पना ने आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। कोतवाली पुलिस ने अल्पना के चचेरे ससुर आरोपी विजयपाल, उसके बेटे कुलदीप समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बाकी लोग भाग गये थे। गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के घरों पर कुर्की के आदेश चस्पा किए तो पीड़िता की चचेरी सास ने आरोपी शकुंतला पत्नी मोहन, प्रेमवती पत्नी विजयपाल, चचेरी भाभी ज्योति पत्नी कुलदीप और सुमन पत्नी मदन सिंह निवासीगण ननंद कुआं खेड़ा खालसा के लोगों ने एसीजेएम प्रथम की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। जहां अदालत ने सभी को जेल भेज दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version