नई दिल्ली: तेलांगना के पूर्व सांसद और भाजपा नेता एपी जितेंद्र रेड्डी के घर से उनके दो कर्मचारियों सहित चार लोगों के अपहरण का मामला सामने आया है। यह घटना नई दिल्ली स्थित उनके घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पूरे मामले को लेकर पूर्व सांसद के निजी सहायक ने पुलिस को शिकायत दी है।
पूर्व सांसद के निजी सहायक ने पुलिस को बताया कि महबूबनगर के पूर्व सांसद एवं भाजपा नेता एपी जितेंद्र रेड्डी हैदराबाद में हैं। उन्होंने बताया कि कुछ लोग एक गाड़ी में आये और दिल्ली स्थित घर से दाे कर्मचारियों सहित चार लोगों को अगवा कर अपने साथ ले गए हैं। इनमें पूर्व सांसद का ड्राइवर थापा, सहयोगी मुन्नूरु रवि एवं दो अन्य लोग शामिल हैं। यह लोग महबूबनगर के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि थापा पिछले कुछ समय से पूर्व सांसद के पास काम कर रहा था और रवि उनका करीबी बताया गया है। वर्ष 2014 से 2019 तक जब जितेन्द्र सांसद रहे तो रवि उनका काफी काम संभालता था। रेड्डी ने टीआरएस छोड़कर भाजपा ज्वाइन की थी।
पुलिस ने बताया कि फिलहाल इस शिकायत के आधार पर छानबीन की जा रही है। पुलिस ने साउथ एवेन्यू के घर के बाहर का सीसीटीवी फुटेज भी ले लिया है। इसमें देखा जा रहा है कि रात को लगभग 8:34 पर कुछ लोग गाड़ी में सवार होकर आते हैं और इन कर्मचारियों को जबरन गाड़ी में बिठा कर अपने साथ ले जाते हैं। इस वीडियो फुटेज की मदद से पुलिस सुराग तलाशने की कोशिश कर रही है।