Thursday, February 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeबिहारToilet Tank: बिहार के मोतिहारी में जहरीली गैस से चार लोगों की...

Toilet Tank: बिहार के मोतिहारी में जहरीली गैस से चार लोगों की गई जान, हादसे के बाद भारी बवाल

Toilet Tank: बिहार के मोतिहारी में टॉयलेट के टैंक की सेंटरिंग खोलने के दौरान निकली जहरीली गैस की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद लोगों ने जमकर बवाल किया। वहीं गुस्साए लोगों ने अस्पताल में ही तोड़फोड़ की। साथ ही अस्पताल के बाहर शव को रखकर हंगामा करने लगे।

पीड़ितों को समुचित इलाज न मिलने का आरोप

परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद जब वे पीड़ितों को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे तो वहां समुचित इलाज के अभाव में चार लोगों की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की और शवों को रखकर हंगामा कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः-Doda Terrorist Attack: शहीद कैप्टन बृजेश थापा का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, कल होगा अंतिम संस्कार

जहरीली गैस की चपेट में आने से हुई मौत

पुलिस के अनुसार यह घटना ढाका नगर परिषद क्षेत्र के लहान ढाका की है। यहां रामचंद्र ठाकुर के घर में शौचालय का टैंक (Toilet Tank ) बना था, जिसके अंदर मजदूर सेंटरिंग खोल रहे थे। इसी दौरान टैंक से निकली जहरीली गैस की चपेट में आने से मजदूर बेहोश हो गए। उन्हें इलाज के लिए ढाका अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां 4 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में योगेंद्र यादव, अब्दुल बकर, हुसैन अंसारी और वसी अहमद शामिल हैं। इसके अलावा तीन लोग बीमार हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें