Araria Journalist Murder: पटनाः बिहार के अररिया के रानीगंज प्रखंड के पत्रकार विमल कुमार यादव हत्याकांड में पुलिस ने चार नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पुष्टि अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने भी की। गिरफ्तार आरोपियों में भरगामा थाना क्षेत्र के भरना गांव निवासी विपिन यादव पिता छेदी यादव, रानीगंज के बेलसरा निवासी भवेश यादव पिता लस्सी यादव, आशीष यादव पिता देवानंद यादव, रानीगंज के कोशिकापुर के रहने वाले उमेश यादव पुत्र तेजनारायण यादव शामिल है।
गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। नामजद आरोपियों में से दो पहले से ही न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं। जिसमें रानीगंज के बेलसरा के रूपेश यादव पिता उगेन यादव जो फिलहाल सुपौल जेल में बंद हैं। जेल में बंद नामजद आरोपियों में रानीगंज के कोशिकापुर का क्रांति यादव पिता उमेश यादव शामिल है और फिलहाल वह अररिया जेल में बंद है।
ये भी पढ़ें..इंस्टाग्राम फ्रेंड ने किया 14 साल की लड़की का अपहरण, मांगी…
इससे पहले रानीगंज के प्रखंड के पत्रकार विमल कुमार यादव हत्याकांड में उनके पिता हरेंद्र प्रसाद सिंह के फर्द बयान पर रानीगंज थाने में प्राथमिकी कांड संख्या-338/2023 दिनांक 18 अगस्त 2023 धारा 302/120 (बी), 34 भादवि. और 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। एफआईआर में आठ लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। आठ नामजद आरोपियों में से चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार अलग-अलग टीमों का गठन किया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)