बुलंदशहरः जिले के अडोली तिराहे पर शुक्रवार को एक बेकाबू ट्रक और साहिबाबाद डिपो की बस में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई। वहीं 12 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पर जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गये। बस और ट्रक की टक्कर के बाद हाइवे पर जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक व बस को हाइवे से हटाकर यातायात सुचारू कराया।
जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि साहिबाबाद डिपो की बस बदायूँ से दिल्ली जा रही थी। बुलंदशहर जिले के अडोली तिराहे के पास दिल्ली की ओर से आ रहे ट्रक ने बस में पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में दो महिलाओं समेत चार यात्रियों की मौत हो गई। मृतकों में सौरभ पुत्र सत्यदेव, धनवीर पुत्र सत्यदेव, बृजबाला पत्नी बादशाह और नानिया पत्नी हरिद्वार शामिल हैं। वहीं बारह से ज्यादा लोग हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गये।
ये भी पढ़ें..‘मन की बात’ तो पीएम मोदी करते हैं, मैं तो ‘दिल…
घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी यात्री संभल और बदांयू के हैं। वहीं घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)