Home उत्तर प्रदेश आजमगढ़ में ट्रक ने मारी वाहन को टक्कर, चार लोगों की मौत

आजमगढ़ में ट्रक ने मारी वाहन को टक्कर, चार लोगों की मौत

लखनऊः उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के गोरखपुर-आजमगढ़ राज्यमार्ग पर बगहीदाड़ के समीप अनियंत्रित ट्रक ने मजदूरों से भरे मैजिक वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गयी। वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार देवरिया जिले के ट्रक चालक विपिन चौहान अपने दो अन्य चालकों के साथ बालू लादकर देवरिया जा रहा था। जबकि दूसरी तरफ गोरखपुर से एक मैजिक वाराणसी जा रहा था। जिसमें मजदूर सवार थे। जीयनपुर कोतवाली के आजमगढ़-गोरखपुर राज्यमार्ग पर बगहीदाड़ के समीप बालू लदा ट्रक अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रहे मैजिक वाहन में टक्कर मारते हुए पलट गया। जिससे मैजिक वाहन के परखच्चे उड़ गये। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें-  मार्च में लॉन्च हो सकते हैं एप्पल एयरटैग्स और आईपैड प्रो

पुलिस और स्थानीयों की मदद से घायलों को मशक्कत के बाद वाहन से बाहर निकाला गया। इस दौरान मौके पर तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी। आनन-फानन में पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां घायल एक और मजदूर की मौत हो गयी। सभी घायलों की स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है। मृतको में विपिन चौहान, सुक्खू मिस्त्री व रमेश शामिल हैं वहीं एक शव की शिनाख्त नही हो सकी है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Exit mobile version