प्रदेश हरियाणा

किरर घाट के धंसने से चार इंच दबी सड़क, अमरकंटक का आवागमन बंद

8780d77c_9402_4919_86ca_11012cf3748c_204

अनूपपुरः लगातार दो दिन रात हुई बारिश से जिला मुख्यालय से पवित्र नगरी अमरकंटक और तहसील मुख्यालय पुष्पराजगढ़ को जोड़ने वाली स्टेट हाईवे मार्ग किरर घाट में बीच में दरार आ गई और वहां बनी रिटेलिंगवाल भी क्षतिग्रस्त हो गई। घाट में भूस्खलन के कारण मिट्टी का मलबा सड़क में आकर गिर गया, जिससे सोमवार को किरर घाट रास्ता आवागमन के लिए जिला प्रशासन ने बंद करा दिया है।

मंगलवार को घाट के दोनों छोर के रास्तों पर बड़े-बड़े पत्थर रख मार्ग को बंद कर दोनो ओर पुलिस व कोटवारों को तैनात करा दिया गया है ताकि कोई भी राहगीर घाट की तरफ ना जा सके। साथ ही एमपीआरडीसी विभाग ने सड़क की पिंचिंग का कार्य शुरू करा दिया है और क्षतिग्रस्त रिटेलिंगवाल के मलबा को जेसीबी मशीन से घाटी में गिरवा दिया है। बताया गया भूस्खलन रोकने के लिए जो रिटेलिंगवाल बनाई गई थी जिससे पूरा मलबा सड़क पर जा गिरा है इसे भी हटाने का काम शुरू किया जाएगा। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष 6 जुलाई को इसी तरह किरर घाट में भूस्खलन हुआ था तब चार माह के लिए यह रास्ता बंद कर पहाड़ से गिरने वाले चट्टान वाले स्थानों पर रिटेलिंगवाल का निर्माण एमपीआरडीसी विभाग ने किया था।

एक बार फिर भारी वर्षा के कारण सड़क के नीचे की जमीन भुरभुरी हो गई जिससे सड़क में दरार पड़ गई है और यह कई स्थानों पर हुआ है जो कभी भी नीचे धंसक सकती है, इस आशंका के चलते यह मार्ग पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। रास्ता बंद हो जाने से जिले के लोग फिर से प्रभावित हो गए हैं। इसी रास्ते से लोग नर्मदा उद्गम पवित्र नगरी अमरकंटक आना-जाना कर रहे हैं, यह रास्ता नजदीक होने के साथ-साथ सफर के लिए सुरक्षित भी है। यह रास्ता दो सप्ताह पहले ही आवागमन के लिए खोल दिया गया था। दोपहिया, चारपाहिया और यात्री बस को आने-जाने की अनुमति दी थी भारी वाहन ट्रकों पर रोक थी। अब एक बार फिर राहगीरों को राजेंद्रग्राम- अमरकंटक जाने के लिए जैतहरी, बैहार घाट का उपयोग करना पड़ रहा है।

एमपीआरडीसी विभाग के इंजीनियर मुकेश बेले ने बताया कि लगातार हो रही वर्षा के कारण राजेंद्रग्राम मार्ग स्थित किरर घाट मार्ग में दरार आने से रिटेलिंग वॉल क्षतिग्रस्त होकर झुक गई थी, जिसे जेसीबी मशीन लगाकर हटा दिया है। सड़क के निचले हिस्से से मिट्टी निकल गई हैं। दरार वाले स्थान पर पिचिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है। करीब 30 मीटर की सड़क क्षतिग्रस्त हुई है अत्यधिक वर्षा के कारण मिट्टी सरकने के कारण सड़क करीब चार से पांच इंच नीचे धंस गई है। इसी तरह रिटेलिंगवाल भी अपने स्थान से कुछ जगह दरककर आगे आ गई। विभागीय अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत करा दिया गया है और अब नए सिरे से सड़क और रिटेलिंगवाल बनाने का प्रस्ताव बनाया जा रहा है। फिर से आवागमन हेतु शुरू करने में समय लगेगा। वहीं बैरीकेटिंग का काम भी चल रहा है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…