प्रदेश छत्तीसगढ़ Featured

बंद कमरे में हो रही थी प्रार्थना सभा, धर्मांतरण के आरोप में चार हिरासत में

conversion-dharm pariwartan
धर्म परिवर्तन

रायपुर: बलरामपुर जिले के राजपुर से लगे ग्राम पहाड़खड़ूआ में बुधवार की रात कथित तौर पर करवाए जा रहे धर्मांतरण को लेकर पुलिस ने बुधवार रात चार लोगों को पकड़ा है। राजपुर थाने में सभी से पूछताछ की जा रही है। अभी तक पुलिस की ओर से मामले में अधिकृत बयान नहीं आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहाड़खड़ूया ग्राम में बुधवार की रात बाहर से कुछ लोगों के आने की सूचना भाजपा कार्यकर्ताओं को मिली थी।

ग्रामीणों ने उन्हें जानकारी कि एक ग्रामीण के घर प्रार्थना सभा का आयोजन कर लोगों को धर्म विशेष से जुड़ने का प्रलोभन दिया जा रहा है। तत्काल भाजपा नेताओं ने राजपुर पुलिस को सूचना दी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए रात में ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। एक ग्रामीण के घर के अंदर से उपदेश देने की आवाज बाहर तक आ रही थी। जब घर का दरवाजा खुलवाया गया तो वहां 20 से 24 लोग जमीन पर बैठे थे।

ये भी पढ़ें..दिल्ली शराब घोटाला: अभिषेक और विजय नायर की जमानत को CBI...

पुलिस टीम को देख मकान मालिक ने आपत्ति दर्ज करानी शुरू कर दी। उसका कहना था कि बाहर से आए लोगों को उसने बुलाया है। यह विशुद्ध धार्मिक आयोजन है, इस पर किसी को कोई एतराज नहीं होना चाहिए। इस पर विवाद की स्थिति बन गई। वहां मौजूद सभी के हाथों में धर्म विशेष की छोटी किताबें थीं, जिसके माध्यम से लोगों को कथित उपदेश दिया जा रहा था।भाजपा कार्यकर्ताओं ने चंगाई सभा के नाम पर आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया। पुलिस ने रात में ही चार लोगों को पकड़ कर राजपुर थाने ले आई। सभी से पूछताछ की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)