पटनाः बिहार में समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र स्थित शादीपुर पंचायत अंतर्गत एक ईंट भट्ठा चिमनी के समीप जमे पानी में डूबकर चार बच्चियों की मौत हो गयी। बच्चियों की मौत के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया। जिला प्रशासन की ओर से आपदा कोष से मृतकों के स्वजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया गया है।
पुलिस के मुताबिक चार बच्चियां बकरी चराने के लिए चौर (खाली स्थान) में गयी हुई थी। इसी दौरान एक बच्ची का पैर फिसल गया और वो चिमनी के पास के गढ्ढे में जमे बारिश के पानी में डूबने लगी। यह देख कर अन्य तीनों सहेलियों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन बारी-बारी से तीनों सहेलियां भी उसी गढ्ढे में डूब गई। बाद में घटना की जानकारी जब गांव वालों को हुई तो काफी प्रयास के बाद सभी बच्चियों के शव को गढ्ढे से बाहर निकाला गया। इस दर्दनाक हादसे में लक्ष्मी कुमारी उम्र 15 वर्ष पिता राजेंद्र दास, रूपम कुमारी उम्र 12 वर्ष पिता महेंद्र सहनी, मधुमाला कुमारी उम्र 13 वर्ष पिता कैलाश दास और हीरामणि कुमारी उम्र 12 वर्ष पिता सुरेन्द्र दास की मौत हो गयी।
यह भी पढ़ेंःलाल किला हिंसा : आरोपित लखबीर सिंह की गिरफ्तारी पर 20 जुलाई तक रोक
घटना की जानकारी मिलते ही खानपुर प्रखंड के अंचलाधिकारी राजन कुमार दिवाकर स्थानीय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। सरकार की तरफ से सभी मृतकों के परिजनों को आपदा कोष से चार-चार लाख रुपए मुआवजा देने का एलान किया गया है।