Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यफाइनेंस कंपनी के कारिंदे से पैसे लूटने के आरोप में चार दोस्त...

फाइनेंस कंपनी के कारिंदे से पैसे लूटने के आरोप में चार दोस्त गिरफ्तार, कबूली कई वारदातें

हिसार: आदमपुर थाना पुलिस ने ग्रुप लोन फाइनेंस कंपनी के कारिंदे से लूटपाट मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान काबरेल गांव निवासी अजय व बलवान तथा मंडी आदमपुर निवासी अजीत उर्फ पुनीत व सौरभ के रूप में हुई है। इन पर 4 जनवरी को इस संबंध में केस दर्ज किया गया था।

पुलिस महानिरीक्षक बलवान सिंह राणा ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर आरोपित अजय ने बताया कि बलवान, सौरभ व अजीत उर्फ पुनीत उसके दोस्त हैं और ये सभी अक्सर उसके मकान पर मिला करते थे। बलवान को पैसों की जरूरत थी। एक दिन अजय की मौसी सरोज ने उसे व बलवान से कहा कि उसके पास किस्त लेने के लिए एक आदमी आता है। उसके पास काफी रुपये होते हैं, तुम उससे पैसे छीन लेना। जब वह किस्त लेने आयेगा तो वह उसके आने के बारे में सूचना दे देगी। अजय के अनुसार उसने व बलवान ने मौसी के कहने अनुसार किस्त वाले आदमी को लूटने की योजना बना ली तथा सौरभ व अजीत को भी योजना बताकर साजिश में शामिल कर लिया। योजना अनुसार 4 जनवरी को पहले उसकी मौसी ने किस्त वाले को फोन करके किस्त ले जाने को कहा। योजनानुसार अजय, बलवान, सौरभ व अजीत गांव काबरेल के बस अड्डा पर एकत्रित हो गये। अजय ने अपने दोस्तों को एक पिस्तौल दिखाकर कहा कि जरूरत पड़ी तो यह पिस्तौल उसे डराने की काम आयेगी। कुछ समय बाद मौसी ने बलवान के फोन पर सूचना दी कि किस्त वाला किस्त लेकर चल पड़ा है। उन सभी ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर काबरेल बस स्टैंड से ही किस्त वाले व्यक्ति के पीछे मोटरसाइकिल लगा दी व सीसवाल रोड पर किस्त वाले को रोक लिया।

पूछताछ में आरोपित ने बताया कि अजीत उर्फ पुनीत ने उसके मोटरसाइकिल की चाबी निकाल ली तथा अजय ने पिस्तौल उस व्यक्ति की कनपटी पर लगाकर उससे बैग व मोबाइल लूट लिया। बाद में वे सभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग गये। बैग को चेक किया तो बैग में 22 हजार 500 रुपये व बच्चों के चांदी के कड़े, पायल व लॉकेट थे, जो चारों ने 5500-5500 रुपये में आपस में बांट लिये।

यह भी पढ़ेंः-मैनपुरी के करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव, कयासों पर लगा विराम

डीआईजी के अनुसार आरोपित अजय व बलवान ने 10-11 दिन पहले किरावड़ से खानक रोड पर एक मोटरसाइकिल चोरी किया था जबकि अक्टूबर 2021 में अजय ने अपने साथियों के साथ सीसवाल निवासी नरेश की दुकान पर जाकर उससे फिरौती मांगी थी और न देने पर उसकी मोटरसाइकिल तोड़ दी थी। इसी तरह गांव काबरेल में सीसवाल निवासी मुकेश का रास्ता रोक उसकी मोटरसाइकिल छीनी थी और बाद में उस मोटरसाइकिल को तोड़ दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें