Patna: बिहार के सीतामढ़ी जिले के सुप्पी प्रखंड के अख्ता गांव में बागमाड़ी नदी में नहाने गए चार बच्चों की मंगलवार की दोपहर डूबने से मौत हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने तीन बच्चों के शव नदी से निकाल लिए हैं, जबकि चौथे बच्चे के शव की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार, चारों बच्चे अन्य साथियों के साथ नदी में नहाने गए थे।
SDRF टीम ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
नहाने के दौरान दो बच्चे डूबने लगे, जिन्हें बचाने के लिए दो अन्य बच्चे भी गहरे पानी में चले गए। इस दौरान चारों डूबने लगे। अन्य बच्चे अपने साथियों को बचाने के लिए चिल्लाने लगे। शोर मचने पर गांव के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे।
इसके बाद ग्रामीणों ने एसडीआरएफ की टीम और थाने को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
यह भी पढ़ें-Lok Sabha Election: पश्चिम से चढ़ेगा सियासी पारा, PM मोदी आज मेरठ से करेंगे चुनावी अभियान का शंखनाद
गांव में पसरा सन्नाटा
इधर, हादसे के बाद मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना ने कहा कि पीड़ित परिवारों को हर तरह की सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। फिलहाल निजी कोष से उन्हें राहत सामग्री मुहैया कराई जा रही है। घटना के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।