Home प्रदेश IPL क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे चार सट्टेबाज गिरफ्तार, 65 लाख...

IPL क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे चार सट्टेबाज गिरफ्तार, 65 लाख रुपए की…

 

जयपुरः मुहाना थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम दक्षिण(डीएसटी) ने कार्रवाई करते हुए आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे चार सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 65 लाख रुपए की हिसाब की डायरी सहित साढ़े चार लाख रुपए नगद, दो लग्जरी कार बरामद की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि मुहाना थाना पुलिस और डीएसटी दक्षिण ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे कमलेश शर्मा उर्फ कल्याण (30) निवासी ग्राम केश्यावाला बाना मुहाना, सीताराम शर्मा उर्फ सीसी (38) निवासी ग्राम केश्यावाला मुहाना, लोकेश शर्मा(28) निवासी ग्राम चन्दलाई शिवदासपुरा जयपुर हाल विनायक बिहार केश्यावाला मुहाना और प्रेम कुमार शर्मा (53) निवासी सिद्धार्थ नगर सांगानेर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास ऑनलाइन सट्टा आईडी में 65 लाख रुपए बैलेंस मिला। पुलिस को इन सटोरियों के पास से सट्टा रकम 4 लाख 49 हजार रुपए नगद, सट्टा प्रक्रिया में उपयोग किये जा रहे 11 मोबाइल,दो केलकुलेटर, एक नोट गिनने की मशीन टीवीएस कंपनी, सट्टे के हिसाब किताब की 13 नोट बुक, सटटा रकम को ग्राहकों से लाने व ले जाने के उपयोग में ली जाने वाली कार थार और कीया सेल्टोस काम में ली गई।

यह भी पढे़ंः-फर्जी प्लॉट के नाम पर शख्स ने लोगों को लगाया 350 लाख का चूना, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह आईपीएल क्रिकेट सीरीज में आरसीबी व राजस्थान रॉयल टीम के क्रिकेट मैच में सट्टा लगा रहे थे। यह सटोरिए लोगों को अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते थे। यह लोग मोबाइल में क्रिकेट मैच का स्कोर देखते व रिकॉर्ड रहते हैं और टीमों के नाम कोड रूप में लिखते है। आरोपियों ने सट्टे की खाईवाली की लाइन कहां से प्राप्त की है और कौन-कौन लोग इसमें शामिल है।इसके बारे में पूछताछ की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version