उज्जैन: BJP नेता और उनकी पत्नी की हत्या मामले में मंगलवार को पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक नाबालिग है। आरोपी भाजपा नेता के ही गांव के रहने वाले हैं। घटना नरवर के देवास रोड स्थित पिपलौदा गांव की है।
27 जनवरी की सुबह बीजेपी नेता रामनिवास कुमावत (70) और उनकी पत्नी मुन्नी कुमावत (65) की लाश उनके घर में मिली थी। पुलिस शुरू से ही लूट में हत्या की आशंका जता रही थी। एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि एक ही गांव के होने के कारण आरोपियों को पता था कि दंपति घर में अकेले रहते हैं। यह परिवार गांव में सबसे समृद्ध है। घर में नकदी और आभूषण भी हैं।
ये भी पढ़ें..ईरान से युद्ध पर बोलें US President Joe Biden, कहा- हमले का दिया जाएगा करारा जवाब
आरोपियों ने चोरी की योजना बनाई थी। 26 जनवरी की शाम सभी लोग भाजपा नेता के घर के आंगन में छिपकर बैठे थे। बाद में वे खिड़की की ग्रिल तोड़कर घर के अंदर घुस गए, लेकिन बीजेपी नेता और उनकी पत्नी ने उन्हें देख लिया। वह चारों को जानता था। इसी वजह से आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
अल्फेज (19) पुत्र लियाकत शाह, आरिफ (22) पुत्र मक्कू उर्फ मेहरबान शाह, विशाल पुत्र मिश्रीलाल बागवान एक आरोपी नाबालिग। ये सभी एक ही गांव के रहने वाले हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)