Featured दुनिया

अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री ने बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में किया ये खुलासा

Former-US-Secretary-of-State-Mike-Pompeo

वाशिंगटनः अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ का दावा है कि वर्ष 2019 में बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध के बादल छा गए थे। अपनी नई किताब ‘नेवर गिव एन इंच- फाइटिंग फॉर द अमेरिका आई लव’ में पोम्पिओ ने इस संकट को टालने के लिए दिन-रात एक कर देने का दावा किया। 59 वर्षीय पूर्व अमेरिकी राजनयिक ने अपनी किताब में लिखा है कि वे 27-28 फरवरी 2019 को अमेरिका-उत्तर कोरिया शिखर सम्मेलन के लिए हनोई में थे।

इसी दौरान भारत की तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उन्हें बताया था कि पाकिस्तान परमाणु हमले की तैयारी कर रहा है। यह सुनकर वह हैरान हो गए और उनका तनाव तब बढ़ गया, जब सुषमा स्वराज ने कहा कि पाकिस्तान की तैयारी को देखते हुए भारत भी आक्रामक प्रतिक्रिया की तैयारी कर रहा है। पोम्पिओ के अनुसार उन्हें नहीं लगता कि दुनिया को फरवरी, 2019 में भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव परमाणु हमले के इतने करीब तक पहुंच जाने की जानकारी है।

Republic Day 2023: 901 पुलिसकर्मियों को गणतंत्र दिवस पर किया...

उनकी किताब में इस बात का जिक्र करते हुए दावा किया गया है कि इस संकट को टालने के लिए उनकी टीम ने भारत और पाकिस्तान के साथ रात भर काम किया था। किताब में दावा किया गया है कि भारत अपने परमाणु हथियारों की तैनाती की तैयारी में था। हमें कुछ घंटों का समय लगा और नई दिल्ली तथा इस्लामाबाद में हमारी टीमों ने बहुत अच्छा काम किया। प्रत्येक पक्ष को समझाया कि वे परमाणु युद्ध की तैयारी न करें। हालांकि, पोम्पिओ के दावों पर भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

(अन्य खबरों के लिएहमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)