Featured पंजाब

Punjab: एक करोड़ की रिश्वत देते पूर्व मंत्री गिरफ्तार, विजिलेंस ने रंगे हाथ पकड़ा

arrest

चंडीगढ़ः पंजाब के पूर्व मंत्री रहे सुंदर श्याम अरोड़ा को रविवार को विजिलेंस ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक भ्रष्टाचार मामले का सामना कर रहे सुंदर शाम अरोड़ा को विजिलेंस ने उस समय गिरफ्तार किया जब वह केस को रफा-दफा करने के लिए विजिलेंस अफसर को एक करोड़ रिश्वत देने के लिए पहुंचे थे। बताया जाता है कि सुंदर श्याम अरोड़ा जब एआईजी मोहन सिंह को रिश्वत की रकम देने के लिए जीरकपुर पहुंचे तो विजिलेंस ने इस दौरान उनको गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें..Magician OP Sharma: महान जादूगर ओपी शर्मा का निधन, दुनिया के रंगमंच से ‘गायब’ हो गया जादू

अरोड़ा पर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने इस मामले को रफा-दफा करने के लिए एक करोड़ रुपए की रिश्वत की पेशकश की थी जिसकी पहली किस्त के रूप में 50,000 रुपए देने के लिए वह जीरकपुर के एक होटल में पहुंचे थे। विजिलेंस ने ट्रैप लगाकर सुंदर श्याम अरोड़ा को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

पंजाब के विजिलेंस ब्यूरो के मुख्य निदेशक वी कुमार ने कहा, 'हमारी टीम ने सुंदर शाम अरोड़ा को रिश्वत की पेशकश करते हुए रंगे हाथों पकड़ा और उन्हें धारा 8 (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) के तहत गिरफ्तार कर लिया। अब हम आज उन्हें अदालत में पेश करेंगे और पूछताछ के लिए रिमांड की मांग करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)