Home दुनिया पाकिस्तान के पूर्व पीएम की जान को खतरा, शहबाज शरीफ ने दिये...

पाकिस्तान के पूर्व पीएम की जान को खतरा, शहबाज शरीफ ने दिये सुरक्षा के आदेश

imran

इस्लामाबादः पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जान को खतरा बताया गया है। लाहौर प्रशासन द्वारा ऐसा अंदेशा जताए जाने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इमरान खान की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। शहबाज ने इमरान की जनसभाओं में भी कोई बाधा उत्पन्न न करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल इमरान खान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने के बाद 13 अप्रैल को पेशावर से विरोध अभियान शुरू किया है। उन्होंने 16 अप्रैल को कराची में भी रैली की। इन दोनों रैलियों में भारी संख्या में लोग जुटे और इमरान खान का समर्थन किया।

अब अगली रैली गुरुवार को लाहौर के मीनार-ए-पाकिस्तान में होनी है। इसे भी इमरान खान संबोधित करने वाले हैं। इस पर लाहौर के अतिरिक्त उपायुक्त अतियाब सुल्तान ने इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इस्लाम (पीटीआई) को पत्र लिखकर इमरान खान की जान को खतरा होने की जानकारी दी है। पत्र में कहा गया है कि सुरक्षा एजेंसियों को गंभीर खतरे के संकेत मिले हैं। साथ ही जिला व प्रांतीय स्तर की खुफिया रिपोर्ट का हवाला देकर इमरान खान को वर्चुअल रैली की सलाह दी गयी है।

ये भी पढ़ें..बड़ी फेरबदल की तैयारी में बीजेपी, सुकांत मजूमदार पर भी गिर…

इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इमरान खान को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने के आदेश दिए हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट कर जानकारी दी गयी है कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गृह मंत्रालय को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की त्रुटिहीन व पूर्ण मुस्तैदी के साथ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि शांतिपूर्ण जनसभाएं लोकतंत्र का हिस्सा हैं, इसलिए जनसभाओं के आयोजन में भी कोई बाधा न उत्पन्न करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version