Home उत्तर प्रदेश घोसी सीट जीतकर न इतराए सपा, पूर्व मंत्री स्वाति सिंह बोलीं-2024 में...

घोसी सीट जीतकर न इतराए सपा, पूर्व मंत्री स्वाति सिंह बोलीं-2024 में सभी 80 सीटों पर खिलेगा कमल

swati-singh

लखनऊः भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री स्वाति सिंह ने कहा कि घोसी की सीट पहले समाजवादी पार्टी की थी। हम उस सीट पर कमल खिलाने में सफल नहीं हो सके। इससे समाजवादी पार्टी को ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है। 2024 के लोकसभा चुनाव में पूरे प्रदेश में कमल ही खिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता पूरी दुनिया में है। यहां विपक्ष में उनकी लोकप्रियता का दूर-दूर तक कोई मुकाबला नहीं कर सकता।

घोसी उपचुनाव के नतीजों को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख के बार-बार दिए जा रहे बयानों पर स्वाति सिंह ने कहा कि अगर बीजेपी उपचुनाव जीतती तो समाजवादी पार्टी ईवीएम को दोष देती। जब उसने जीत दर्ज की है तो जनता ने उसे बहुमत दिया है। हकीकत तो यह है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी समेत पूरे विपक्ष का सफाया हो जायेगा। यहां की सभी 80 सीटों पर बीजेपी का कमल खिलने वाला है। इसे लेकर विपक्ष की घबराहट अभी से दिखने लगी है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष सिर्फ जातिगत गणित बैठाने में लगा है, जबकि बीजेपी सबका साथ, सबका विकास के नारे के साथ आगे बढ़ रही है। भाजपा कभी भी किसी वर्ग विशेष के लिए काम नहीं करती, बल्कि सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर काम करती है। यही वजह है कि सऊदी अरब के प्रिंस भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीवाने हैं। जी-20 की सफलता देखकर पूरी दुनिया हैरान है। सभी सदस्य देशों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की।

ये भी पढ़ें..Rajasthan: विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम गहलोत ने बनाई खास रणनीति

स्वाति सिंह ने कहा कि यह बड़ी विडंबना है कि एक तरफ शशि थरूर जी-20 बैठक की तारीफ कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के युवराज विदेश जाकर भारत की छवि खराब करने में लगे हैं। इससे साबित होता है कि कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष को देश से प्यार नहीं है। उन्हें सिर्फ कुर्सी का लालच है। सत्ता के लालच में वह चीन और पाकिस्तान से भी हाथ मिलाने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं। यह बात जनता भी भलीभांति जानती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version