Home राजनीति पूर्व मंत्री ने सीएम पर लगाया दोषियों को बचाने का आरोप, कही...

पूर्व मंत्री ने सीएम पर लगाया दोषियों को बचाने का आरोप, कही ये बात

cm-pays-tribute

 

रायपुरः झीरम हमले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ताजा बयान पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने सवाल पूछा है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री बघेल के पास झीरम मामले में जो सबूत हैं, उन्हें सार्वजनिक क्यों नहीं करते? आखिर उन सबूतों को कब सामने रखा जाएगा? क्या कांग्रेस राज्य सरकार झीरम कांड में दोषियों को बचाने की कोशिश कर रही है?

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री श्री मूणत ने शनिवार को अपने बयान में कहा कि मुख्यमंत्री बघेल झीरम मामले में जनता को गुमराह कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ की झीरम घाटी में शहीद महतारी के पुत्र थे। वे किसी भी राजनीतिक दल से ऊपर उठकर पूरे राज्य के नेता थे। भारतीय जनता पार्टी लगातार कह रही है कि इस मामले में मुख्यमंत्री बघेल के पास जो भी सबूत और दस्तावेज हैं, उन्हें सार्वजनिक किया जाए। श्री मूणत ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल के संज्ञान में यह बात होनी चाहिए कि जिस समय हमले की जांच की घोषणा की गई उस समय केंद्र में कांग्रेस नीत यूपीए सरकार थी। उस वक्त सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने रायपुर में एक बैठक में यह फैसला लेकर इसकी जांच की घोषणा की थी। बीजेपी लगातार जांच की मांग करती रही है। मुख्यमंत्री बघेल से सबूत और दस्तावेज मांगे जा रहे हैं, जिसके बारे में उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर कहा था।

यह भी पढ़ेंः-दहेज में नहीं मिले 2 लाख रुपए तो विवाहिता को निकाला घर से, पति सहित…

पूर्व मंत्री श्री मूणत ने कहा कि आठ-नौ साल से मुख्यमंत्री बघेल ने झीरम के सबूत और दस्तावेज भी पेश नहीं किए और इस मामले को लेकर सिर्फ राजनीति कर रहे हैं. मुख्यमंत्री बघेल को अगर झीरम के शहीदों के परिवारों से सहानुभूति है और चाहते हैं कि झीरम के दोषियों को सजा मिले तो उन्हें सारे सबूत और दस्तावेज सार्वजनिक कर एनआईए को सौंप देने चाहिए। नहीं तो यह साफ हो जाएगा कि मुख्यमंत्री इस मामले को लेकर सिर्फ राजनीति करेंगे। आगामी विधानसभा चुनाव में इस मुद्दे पर राज्य को गुमराह करने का प्रयास करेंगे। वे आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version