मुंबई: महाराष्ट्र पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने बुधवार को मुंबई के पूर्व मेयर और शिवसेना (यूबीटी) नेता किशोरी पेडनेकर (Kishori Pednekar) से कोविड-19 बॉडी बैग की खरीद में घोटाले के संबंध में दो घंटे तक पूछताछ की। किशोरी पेडनेकर सुबह करीब 11 बजे पूछताछ के लिए दक्षिण मुंबई स्थित ईओडब्ल्यू कार्यालय पहुंचीं और दोपहर 1 बजे तक उनसे पूछताछ की गई। उनसे 16 सितंबर को भी पूछताछ की जाएगी। इससे पहले सोमवार को ईओडब्ल्यू की टीम ने उनसे दो घंटे तक पूछताछ की थी।
सूत्रों के मुताबिक, ईओडब्ल्यू ने किशोरी पेडनेकर (Kishori Pednekar) समेत बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के दो वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 120 बी (आपराधिक साजिश) सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। किशोरी पेडनेकर पर कोरोना काल के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले मरीजों के लिए बॉडी बैग, मास्क और अन्य सामानों की खरीद में धन के दुरुपयोग और अनियमितता का आरोप लगाया गया है।
ये भी पढ़ें..मनोज जारांगे को मिला संभाजी का समर्थन, बोले- अब पीछे हटने का रास्ता नहीं
किशोरी पेडनेकर (Kishori Pednekar) ने इस मामले में अग्रिम जमानत के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। 06 सितंबर को हाई कोर्ट ने किशोरी पेडनेकर को गिरफ्तारी से चार हफ्ते की अंतरिम राहत दी थी और उन्हें मामले की जांच में सहयोग करने के लिए 11, 13 और 16 सितंबर को पूछताछ के लिए ईओडब्ल्यू के सामने पेश होने का निर्देश दिया था। अपनी अग्रिम जमानत याचिका में किशोरी पेडनेकर ने दावा किया था कि उन्हें मामले में झूठा फंसाया गया है और उनके खिलाफ शिकायत राजनीति से प्रेरित है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)