नई दिल्लीः भारत के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी गोपाल भेंगरा का सोमवार को निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे। उनका रांची के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। उन्होंने 80 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। खूंटी के तोरपा के रहने वाले गोपाल भेंगरापर की ब्रेन हेमरेज और पैरालाइसिस के साथ-साथ किडनी भी खराब हो चुकी थी।
ये भी पढ़ें..SC का बड़ा फैसला, HC की अनुमति के बिना सांसदों/विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले नहीं…
1978 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व
बता दें कि भेंगरा ने 1978 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। वह विश्व कप में पाकिस्तान और अर्जेंटीना के खिलाफ खेले थे। वह भारतीय सेना का भी हिस्सा रहे।
वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भेंगरा के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी गोपाल भेंगरा के निधन की सूचना से काफी दुख हुआ। गोपाल भेंगरा ने हमेशा देश का सिर ऊंचा रखा, फिर चाहे यह देश की सीमा हो या हॉकी का मैदान। भगवान दिवंगत आत्मा को शांति दे और परिवार को दुख को सहने की शक्ति दे।
ओलंपिक में भी हो हुआ था चयन
बता दें कि गोपाल भेंगरा अपने पीछे पत्नी और 5 बच्चे छोड़ गए हैं जिनमें तीन बेटे और दो बेटियां हैं। बता दें कि गोपाल भेंगरा आर्मी में नौकरी की और फिर यहीं से हॉकी खेलने लगे। 1978 में हॉकी का वर्ल्ड कप तो खेला ही। यही नहीं गोलाप भेंगरा का चयन ओलंपिक के लिए भी हो गया था हालांकि कुछ कारणों से वे खेलने नहीं जा सके। 1986 में वे अपने गांव खूंटी के तोरपा लौट आए और पेंशन के पैसे से ही उनके परिवार का गुजर-बसर होने लगा। इस दौरान बढ़ती जिम्मेदारियों की बीच उन्हें दिहाड़ी मजदूरी तक भी करनी पड़ा।
ये भी पढ़ें..मानवता के लिए खतरे की घंटी ! आईपीसीसी की रिपोर्ट में हुए ये चौंकाने वाले खुलासे
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)