Shimla : पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार (Shanta Kumar Sharma)ने कहा कि हर पांच साल बाद लोकतंत्र का महत्वपूर्ण त्योहार चुनाव कभी-कभी मनोरंजन का विषय भी बन जाता है। इतना बड़ा झूठ कोई कभी नहीं बोलता जितना देश के बड़े नेता चुनाव के वक्त बोलते हैं।
अखिलेश और ममता पर भी साधा निशाना
शांता कुमार ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे कह रहे हैं कि अगर मोदी जीत गए तो भारत में फिर कभी चुनाव नहीं होंगे। कांग्रेस नेता राहुल कह रहे हैं कि मैं लिखकर दूंगा कि मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश ने इससे भी आगे बढ़कर कल कहा कि इंडिया अलायंस उत्तर प्रदेश में 79 सीटें जीत रहा है। उनके मुताबिक बीजेपी और योगी को अपने राज्य उत्तर प्रदेश में सिर्फ एक सीट मिलेगी।
शांता कुमार ने कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी कह रही हैं कि मैं गारंटी देती हूं कि मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन रहे हैं। गारंटी का मतलब यह है कि उन्हें यह भी कहना चाहिए कि अगर मोदी फिर भी जीते तो वह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगी। उन्होंने कहा कि आजकल दूरदर्शन पर समाचार देखते समय कभी-कभी देश के हालात पर गंभीरता से विचार होता है, लेकिन नेताओं के झूठ को सुनने के बाद झूठ से भी मनोरंजन हो जाता है।
यह भी पढ़ेंः-मोदी जीते तो अमित शाह बनेंगे PM… योगी होंगे OUT, अखिलेश संग पीसी में केजरीवाल का बड़ा दावा
जनता खुद ही लगा रही नारे
शांता कुमार ने कहा कि बीजेपी नेता भी नारे लगा रहे हैं- इस बार 400 लोग और आएंगे तभी मोदी आएंगे। 2014 और 2019 के चुनाव में बीजेपी ने जो भी नारे लगाए थे, उन्हें लगभग पूरा कर लिया है। इसलिए बीजेपी को 2024 में ऐसे नारे लगाने का अधिकार है।
उन्होंने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि 1952 में हुए पहले चुनाव के बाद से स्वतंत्र भारत के सभी चुनावों का मैं प्रत्यक्षदर्शी रहा हूं। इस बार का चुनाव भारत का पहला चुनाव है जिसमें जनता ने मतदान से पहले ही चुनाव की घोषणा कर दी है। करोड़ों लोगों के दिल से आवाज निकलती है- आएगा तो मोदी ही – अबकी बार 400 पार।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)