पूर्व मेदिनीपुर: निविदा आवंटन में भ्रष्टाचार के आरोपों में हल्दिया नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन श्यामल आदक को सुताहाटा थाने की पुलिस ने शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक श्यामल आदक को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है।
श्यामल आदक की गिरफ्तारी अब तक कलकत्ता उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के कारण रुकी हुई थी लेकिन शनिवार को उच्च न्यायालय से मिली सुरक्षा की समय सीमा समाप्त हो गई। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। श्यामल आदक को कोलकाता से सुताहाटा थाना ले जाया जा चुका है। रविवार को उन्हें कोर्ट पेश किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें-15 फरवरी से होंगी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं, एक जनवरी से…
उल्लेखनीय है कि हल्दिया के सुताहाटा निवासी कमलेश चक्रवर्ती ने शिकायत की थी कि हल्दिया के एक नंबर वार्ड सुताहाटा बाजार में हल्दिया नगर पालिका के चेयरमैन रहने के दौरान श्यामल आदक ने एक ही काम को दिखाकर दो बार पैसे लिए। उस शिकायत के आधार पर श्यामल आदक को सुताहाटा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले इसी मामले में हल्दिया नगर पालिका के एक नंबर वार्ड के पार्षद सत्यव्रत दास को सुताहाटा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। सत्यव्रत फिलहाल जेल में हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)