खेल

पूर्व कप्तान बोले- रोहित को बनाना चाहिए भारतीय टीम का कप्तान

Rohit Sharma of Mumbai Indians arrives to open the innings while chasing the target

नई दिल्लीः इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माईकल वॉन ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खिताब जिताने वाले रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें टी-20 प्रारूप में भारतीय टीम का कप्तान बना देना चाहिए।

बता दें कि रोहित शर्मा के बेहतरीन अर्धशतकीय पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण का खिताब जीत लिया है। मुंबई ने खिताबी मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 05 विकेट से हराकर पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया। इस मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए।

जवाब में मुंबई ने 18.4 ओवरों में 05 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित ने 51 गेंदों पर 68 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 05 चौके और 04 छक्के लगाए। रोहित के अलावा ईशान किशन ने नाबाद 33, क्विंटन डीकॉक ने 20,सूर्यकुमार यादव ने 19 और कीरोन पोलार्ड ने 09 रन बनाये।

दिल्ली की तरफ से एनरिक नॉर्टजे ने दो, मार्कस स्टोइनिस और कागिसो रबाडा ने 1-1 विकेट लिया। इससे पहले दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवरों ने 7 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से कप्तान श्रेयस अय्यर और रिषभ पंत ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। पंत ने 56 रन बनाए, जबकि अय्यर 65 रन बनाकर नाबाद रहे।

वॉन ने ट्वीट किया, 'बेशक, रोहित शर्मा को भारत का टी20 कप्तान होना चाहिए। वह एक शानदार मैन मैनेजर हैं और कप्तान हैं... और वह जानते हैं कि टी20 मैच कैसे जीते जाते हैं... यह विराट कोहली को भी थोड़ी राहत देगा और वह सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर खेल पाएंगे... यह दुनियाभर की अन्य टीमों के लिए कारगर साबित हुआ है।"

यह भी पढ़ेंः-गुर्जर आंदोलन : वार्ता के लिए राजी कर्नल, सीएम गहलोत से करेंगे मुलाकात

गौरतलब है कि रोहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं। साल 2018 में उनकी कप्तानी में भारत ने निदाहास ट्रोफी और एशिया कप जीता था।