बहरीन यात्रा के दौरान विदेश मंत्री ने 200 साल पुराने मंदिर में किए दर्शन

External Affairs Minister S. Jaishankar.

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को अपनी बहरीन यात्रा के दौरान वहां के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की और अपने समकक्ष के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। यात्रा के दौरान वह 200 वर्ष पुराने श्रीकृष्ण मंदिर भी गए। उन्होंने इस दौरान शीर्ष नेतृत्व से भारत सरकार और जनता की ओर से दिवंगत प्रधानमंत्री खलीफा बिन सलमान अल खलीफा के निधन पर शोक व्यक्त किया।

विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर ने बुधवार को अपनी दो दिवसीय बहरीन यात्रा पूरी की। यात्रा के दौरान उन्होंने क्रॉउन प्रिंस और प्रधानमंत्री सलमान बिन हमद अल खलीफा और बहरीन के उप प्रधानमंत्री शेख अली बिन खलीफा अल खलीफा से मुलाकात की। उन्होंने अपने समकक्ष अब्दुलातीफ बिन राशिद अल ज़ायनी से द्विपक्षीय वार्ता की।

विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार विदेश मंत्री ने भारत सरकार और जनता की ओर से बहरीन के लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे खलीफा बिन सलमान अल खलीफा के निधन पर शोक व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने दिवंगत प्रधानमंत्री के भारत बहरीन संबंध और बहरीन में भारतीय समुदाय की देखभाल के लिए किए गए योगदान को याद किया।

मंत्रालय के अनुसार विदेश मंत्री ने बहरीन नेतृत्व का करोना महामारी के दौरान 3 लाख भारतीय समुदाय की देखभाल के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान बहरीन के नेतृत्व ने वहां भारतीय समुदाय के योगदान और भारत की ओर से दवा चिकित्सा उपकरण और पेशेवरों की महामारी के दौरान आपूर्ति कराने में भारत के सहयोग की सराहना की। दोनों पक्षों ने अपने कोविड-19 सहयोग को अधिक मजबूत करने की प्रतिबद्धता को दोहराया और दोनों देशों के बीच विमान संचालन व्यवस्था एयर बबल पर संतोष व्यक्त किया।

अपनी यात्रा के दौरान विदेश मंत्री ने बहरीन के विदेश मंत्री के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। दोनों मंत्रियों ने द्विपक्षीय मुद्दों सहित आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। इसमें कोरोना वायरस के बाद की चुनौतियों से निपटने के लिए सहयोग और समन्वय भी शामिल था। उन्होंने रक्षा व समुद्री सुरक्षा, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, व्यापार व निवेश, बुनियादी ढांचे, आईटी, स्वास्थ्य, हाइड्रोकार्बन और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्रों सहित भारत बहरीन संबंधों के विभिन्न क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की। विदेश मंत्री ने अगले कुछ महीनों में होने वाले तीसरे भारत-बहरीन संयुक्त आयोग की बैठक के लिए बहरीन के विदेश मंत्री को आमंत्रित किया।

अपनी यात्रा के दौरान विदेश मंत्री ने बहरीन में भारतीय समुदाय के नेताओं से भी वर्चुअल माध्यम से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने मनामा में 200 साल पुराने श्रीनाथजी श्री कृष्ण मंदिर में दर्शन किए। मंदिर और उसके आसपास का लिटिल इंडिया भारत बहरीन मित्रता का प्रमाण है। उन्होंने बहरीन के राष्ट्रीय संग्रहालय का भी दौरा किया।