G-20 बैठक में शामिल होने वाराणसी पहुंचे विदेशी मेहमान, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

30

g20-meeting-in-varanasi

वाराणसीः जी-20 के विकास मंत्रियों की तीन दिवसीय बैठक में रविवार को वाराणसी पहुंचे विदेशी अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचने पर अतिथियों का पारंपरिक तरीके से तिलक लगाकर और फूल बरसाकर स्वागत किया गया। स्वागत से विदेशी मेहमान भी अभिभूत नजर आए। अतिथियों के स्वागत के लिए अवध के फरुवाही नृत्य व बांसुरी वादन के कलाकारों ने प्रस्तुति दी।

एयरपोर्ट से सभी अतिथि दल नदेसर स्थित होटल के लिए रवाना हुए और रास्ते में प्रमुख चौराहों पर सांस्कृतिक दलों ने लोकनृत्य प्रस्तुत कर उनका स्वागत किया। मेहमानों में सबसे पहले यूएसए की टीम पहुंची। इसके बाद बारी-बारी से चार्टर्ड और इंडियन एयरलाइंस समेत अन्य विमानों से मेहमान एयरपोर्ट पहुंचते रहे। बुंदेलखंड के एक अन्य लोकनृत्य और पूर्वांचल के भोजपुरी अंचलों के प्रसिद्ध फरुवाही लोकनृत्य राय के साथ ताज होटल में उनका स्वागत किया गया।

ये भी पढ़ें..सीएम योगी बोले-आज का भारत निभाना जानता है मैत्री और दुश्मनी

वाराणसी में 11 से 13 जून तक होने वाली इस जी-20 बैठक के लिए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर शनिवार शाम को ही यहां पहुंच चुके हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अतिथियों के स्वागत के लिए रविवार को वाराणसी पहुंचे। जी-20 प्रतिनिधियों की अगवानी से लेकर उनके जाने तक उनकी हर सुख-सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है, साथ ही उन्हें राज्य की अनूठी संस्कृति से जोड़कर मनोरंजन की भी व्यवस्था की गई है।

दूसरे दिन 12 जून (सोमवार) को विदेशी प्रतिनिधि वाराणसी के नवनिर्मित नमो घाट पहुंचेंगे। घाट पर अतिथियों का भव्य स्वागत होगा। विदेशी प्रतिनिधियों के लिए कहरवा लोकनृत्य का भी आयोजन किया जाएगा। विदेशी मेहमानों के लिए थारू लोकनृत्य और ढेडिया लोकनृत्य का आयोजन वाराणसी के व्यापार सुविधा केंद्र में राज्य के शिल्प कार्य का अवलोकन करते हुए किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)