64 लाख की विदेशी मुद्रा… बैंकॉक जा रहा शख्स एयरपोर्ट से गिरफ्तार

नई दिल्ली: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री को हिरासत में लिया है। यात्री के पास से 64 लाख रुपए के विदेशी नोट (न्यूजीलैंड डॉलर/यूरो) बरामद किए गए हैं।

फिलहाल यात्री से और पूछताछ की जा रही है। यह जानकारी सीआईएसएफ ने दी है। सीआईएसएफ ने कहा कि रविवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तैनात सीआईएसएफ के खुफिया कर्मियों ने एक यात्री की संदिग्ध हरकत देखी। संदेह होने पर उनके सामान की गहन जांच के लिए रेंडम चेकिंग प्वाइंट पर ले जाया गया। एक्स-बीआईएस मशीन के माध्यम से उसके 2 बैगों की जांच करने पर ट्रॉली के हैंडल में कुछ विदेशी मुद्रा छुपाने का संदिग्ध पैटर्न देखा गया।

CISF ने कहा कि आगे की जांच में, 2 ट्रॉली बैग के हैंडल में यात्री द्वारा छिपाए गए लगभग 64 लाख रुपये मूल्य के 68,400 यूरो और 5000 न्यूज़ीलैंड डॉलर बरामद किए गए। पकड़े गए यात्री की पहचान सुरिंदर सिंह रिहाल (भारतीय) के रूप में हुई है, जो दिल्ली से बैंकॉक जा रहा था।

यह भी पढ़ें-पुरानी रंजिश के चलते दो पक्ष आपस में भिड़े, जमकर चले…

सीआईएसएफ ने कहा कि पूछताछ करने पर यात्री इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा ले जाने के वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। इसके बाद, 64 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा के साथ पकड़े गए यात्री को आगे की कार्रवाई के लिए सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)