Home फीचर्ड लालू यादव को लगा तगड़ा झटका, जमानत याचिका पर फिर टली सुनवाई

लालू यादव को लगा तगड़ा झटका, जमानत याचिका पर फिर टली सुनवाई

Lalu Yadav

रांचीः चारा घोटाले में जेल में बंद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) को जमानत के लिए अभी और इंतजार करना होगा। झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में शुक्रवार को उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। सीबीआई ने इस मामले में काउंटर एफिडेविट फाइल करने के लिए वक्त मांगा, जिसे स्वीकार करते हुए अदालत ने याचिका पर अगली सुनवाई की तारीख 22 अप्रैल मुकर्रर की है।

ये भी पढ़ें..केआरके ने दिया फिल्म ‘दसवीं’ का रिव्यू, निर्देशक और कुमार विश्वास को कह डाली यह बात

अदालत में लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने बहस की। उन्होंने कहा कि लालू यादव सजा की आधी अवधि से 11 महीने ज्यादा वक्त जेल में रह चुके हैं। इसी बिंदु पर सीबीआई ने काउंटर एफिडेविट दाखिल करने की इजाजत मांगी। बता दें कि रांची स्थित सीबीआई कोर्ट बीते 21 फरवरी को रांची के डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ की अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद को दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी।

सीबीआई अदालत के आदेश के खिलाफ लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) ने झारखंड उच्च न्यायालय में 24 फरवरी को अपील दाखिल की थी। हाईकोर्ट की जिस बेंच में लालू यादव का मामला सूचीबद्ध था, वह बेंच 1 अप्रैल को नहीं बैठी थी। इसके बाद सुनवाई के 8 अप्रैल की तारीख तय हुई थी। फिलहाल लालू प्रसाद यादव न्यायिक हिरासत में हैं। बीमारियों के चलते नई दिल्ली स्थित एम्स में उनका इलाज चल रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version