New Delhi: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नया टर्मिनल-1 आगामी 17 अगस्त से चालू होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 मार्च को इस टर्मिनल का उद्घाटन किया था। हालांकि, नियामक मंजूरियां मिलने के बाद शनिवार को यह ऑपरेशनल होगा।
नये टर्मिनल-1 पर शिफ्ट होंगी स्पाइसजेट की 13 उड़ानें
जानकारी देते हुए दिल्ली हवाई अड्डे की संचालक कंपनी डायल ने बताया कि, 17 अगस्त को स्पाइसजेट की 13 उड़ानों को नये टर्मिनल-1 पर शिफ्ट किया जाएगा। इसके बाद में 2 सितंबर से इंडिगो भी अपनी 34 उड़ानों को टर्मिनल-2 और टर्मिनल-3 से टर्मिनल-1 पर स्थानांतरित करेगी। डायल का कहना है कि, इस टर्मिनल के शुरू होने के बाद टर्मिनल-2 और 3 पर बोझ कम होगा।
छत गिरने से हुई थी कैब ड्राइवर की मौत
उल्लेखनीय है कि, 28 जून को अलसुबह भारी बारिश और तेज हवाओं के बीच हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर पुराने डिपार्चर फोरकोर्ट पर छत गिर गई थी। हादसे में एक कैब ड्राइवर की मौत हो गई थी जबकि कुछ लोग घायल हो गये थे। तत्काल प्रभाव से टर्मिनल से उड़ानों का संचालन बंद कर दिया गया था और टर्मिनल-1 की उड़ानों को बाद में टर्मिनल-2 और टर्मिनल-3 पर स्थानांतरित कर दिया गया था। इससे बाकी दोनों टर्मिनल पर दबाव बढ़ गया था।
ये भी पढ़ें: Morne Morkel बने टीम इंडिया के नये गेंदबाजी कोच, BCCI ने पूरी की गंभीर की मांग
डायल के CEO विदेह कुमार जयपुरियार ने एक बयान में कहा, “अत्याधुनिक टर्मिनल-1 के शुरू होने से हमारी क्षमता काफी बढ़ जाएगी। इससे टर्मिनल-2 और टर्मिनल-3 पर दबाव कम होगा।”