Home प्रदेश Hingoli Accident: ट्रक-टेम्पो की भिड़ंत में MP व राजस्थान के 5 लोगों...

Hingoli Accident: ट्रक-टेम्पो की भिड़ंत में MP व राजस्थान के 5 लोगों की मौत

maharashtra-hingoli-accident

मुंबई: महाराष्ट्र के हिंगोली जिले (Hingoli) में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। हिंगोली जिले (Hingoli) में हिंगोली-नांदेड़ राजमार्ग पर मालेगांव के पास तड़के चार बजे ट्रक-टेम्पो की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल व्यक्ति को कलामनुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार बीती रात टेंपो चालक कलामनुरी से भेड़ लाद कर नांदेड़ की ओर जा रहा था। हिंगोली जिले (Hingoli) में तड़के 4 बजे टेंपो चालक को अचानक झपकी आ गई, जिससे वाहन नियंत्रण खो बैठा और सामने जा रहे ट्रक में जा घुसा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए।

ये भी पढ़ें..विपक्ष को एकजुट करने मुंबई पहुंचे अरविंद केजरीवाल, उद्धव ठाकरे के साथ की मुलाकात

हादसे की जानकारी मिलते ही कलामनुरी थाने के पुलिस निरीक्षक बैजनाथ मुंडे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। इस घटना में मृतकों की पहचान सलमान अली मौला अली, सत्यनारायण बलाई, लालू मीणा, कादिर मेवाती, आलम अली के रूप में हुई है। इनमें से एक राजस्थान और चार मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। हादसे में घायल एक व्यक्ति को कलामनुरी के जिला अस्पताल से नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। इस भीषण हादसे में टेंपो में सवार 150 भेड़ों की भी मौत हो गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version