Home अन्य क्राइम Himachal Pradesh: नशे के गिरोह का पर्दाफाश, हेरोइन के साथ महिला समेत...

Himachal Pradesh: नशे के गिरोह का पर्दाफाश, हेरोइन के साथ महिला समेत पांच गिरफ्तार

Drugs-in-himachal-pradesh

मंडी: पुलिस थाना सदर ने चिट्टे की मात्रा के साथ एक महिला और चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार करके मामला दर्ज करक छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना सदर की टीम द्वारा पड्डल गुरुद्वारा मोहल्ला मंडी में मंगलवार एक किराये के मकान में रेड करके पांच व्यक्तियों में एक महिला को 13.77 ग्राम हेरोइन व सिरिज सहित रंगे हाथों पकड़ा। पुलिस थाना सदर के प्रभारी शकीनी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करके मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

एस.पी. शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पड्डल गुरुद्वारा मोहल्ला में सदर पुलिस थाना की टीम ने छापेमारी की है और किराये के एक मकान में महिला सहित चार व्यक्तियों को रंगे हाथों पकड़ा गया है।

ये भी पढ़ें..आतंकी घटनाओं में अफगानिस्तान से ज्यादा पाकिस्तान में हुई मौतें,

13.77 ग्राम चिट्टे के ये है आरोपी –

अरविंद निवासी दियाड़ी डाकघर टिल्ली तहसील सदर, पुनीत कुमार राणा डाकघर गाडागुसैणी तहसील बंजार जिला कुल्लू, ललित कुमार गांव त्रयासल डाकघर बलोह तहसील सदर जिला मंडी, संदीप कुमार गांव जजरौत डाकघर बाल्ट तहसील बल्ह मंडी तथा कांता देवी निवासी लागधार तहसील कोटली जिला के रूप में पहचान हुई है। पुलिस ने इन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version