Home उत्तर प्रदेश यूपी के इन पांच अस्पतालों का होगा कायाकल्प, आधुनिक उपकरणों से होंगे...

यूपी के इन पांच अस्पतालों का होगा कायाकल्प, आधुनिक उपकरणों से होंगे लैस

Brajesh-Pathak-UP-Hospital

लखनऊः उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में सरकार ने अहम कदम उठाया है। प्रदेश के पांच जिला स्तरीय अस्पतालों (Hospital) का कायाकल्प करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए वित्तीय स्वीकृति मिल गयी है। इस बजट से भवनों की मरम्मत कराई जाएगी। मरीजों की सुविधाओं के लिए आवश्यक संसाधन जुटाए जाएंगे। साथ ही अस्पतालों को आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग को वित्तीय स्वीकृति दे दी गयी। डिप्टी सीएम ने स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक को जल्द से जल्द अस्पतालों की व्यवस्था में सुधार की दिशा में कदम उठाने का निर्देश दिया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि मरीजों की सुविधा के लिए अस्पतालों में संसाधन बढ़ाये जा रहे हैं। इससे मरीजों को समय पर इलाज मिल सकेगा। बड़े अस्पतालों में मरीजों का दबाव भी कम होगा।

ये भी पढ़ें..ED ने रणबीर कपूर को भेजा समन, सनी लियोनी समेत कई बड़े स्टार रडार पर

इन अस्पतालों का होगा कायाकल्प

डिप्टी सीएम ने कहा कि बजट से रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी, ऑपरेशन थिएटर समेत इलाज में इस्तेमाल होने वाले अन्य उपकरण खरीदे जायेंगे। भवनों की मरम्मत कराई जाएगी। सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाएगा। इससे मरीजों को संक्रमण से बचाने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि रामपुर के डॉ. बीआर अंबेडकर जिला अस्पताल के लिए 1,86,68,036 रुपये जारी किए गए हैं। जबकि बलरामपुर जिला अस्पताल के लिए 1,40,75,980 रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी गई है। मैनपुरी जिला अस्पताल के लिए 1,40,04,885 रुपये जारी किए गए हैं। -बाराबंकी जिला महिला अस्पताल के लिए 1,28,79,120 रुपये का प्रावधान किया गया है। मुरादाबाद के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जिला अस्पताल के लिए 34,45,860 रुपये की वित्तीय मंजूरी दी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version